सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का नया गाना रिलीज, पहले कभी नहीं देखा होगा एक्ट्रेस का 'धना पिशाची' जैसा अवतार

Jatadhar 'Dhana Pisaachi' Song: सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधरा’ का नया गाना 'धना पिशाची' रिलीज कर दिया गया है. गाने में एक्ट्रेस के लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Jatadhar 'Dhana Pisaachi' Song: सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधरा’ का नया गाना 'धना पिशाची' रिलीज कर दिया गया है. गाने में एक्ट्रेस के लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sonakshi Sinha (3)

Sonakshi Sinha Photograph: (Sonakshi Sinha Instagram)

Jatadhar 'Dhana Pisaachi' Song: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ का जब से टीजर जारी किया गया है, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में सोनाक्षी का लुक देख फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. इस बीच अब फिल्म का नया गाना  'धना पिशाची' (Dhana Pisaachi) रिलीज कर दिया गया है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के लुक और डांस ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Advertisment

 'धना पिशाची' बन छाई सोनाक्षी

‘जटाधरा’ के गाने  'धना पिशाची' को  दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया है. गाने में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लुक और डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस  पीली साड़ी में इंटेंस लुक देती दिख रही हैं और उनकी आंखों में एक अलग ही चमक देखने को मिल रही है. एक्ट्रेस अपने हाव भाव, शानदार बॉडी लैंग्वेज और डांस मूव्स से स्क्रीन पर पूरी तरह छा गई हैं. ये गाना इतान ज्यादा एनर्जेटिक है और जिस तरह से एक्ट्रेस ने इसमें काम किया है ये देखकर कहना गलत नहीं होगा कि 'धना पिशाची' महज एक गाना नहीं, बल्कि ऊर्जा और विद्रोह का एंथम बन चुका है. 


गाने को लेकर क्या बोले संगीतकार?

मधुबंती बागची की आवाज से सजे इस गाने के बारे में संगीतकार समीरा कोप्पिकर का कहना है- 'इस गाने का अनुभव बेहद अनोखा और सुखद रहा. ‘धना पिशाची’ के लिए यह एक तरह का तांडव सॉन्ग है जो ‘डिवाइन फेमिनिन एनर्जी’ को दर्शाता है. हालांकि ये चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद बेहद संतोषजनक था, क्योंकि इसमें देवी की शक्ति, गुस्सा और इलेक्ट्रिक एनर्जी को संगीत के माध्यम से पकड़ना था.

टीम को भी लगा कि मैंने उनकी दृष्टि के सार को पूरी तरह से कैद कर लिया है.' फिल्म जटाधारा की बात करें तो इसमें सोनाक्षी के अलावा सुधीर बाबू,  दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश जैसे कालाकर नजर आएंगे. ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म में तांत्रिक बनेंगी ये एक्ट्रेस, पहला लुक आया सामने

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Jatadhara Jatadhara Film Dhana Pisaachi
Advertisment