हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे महाकाल का भक्त था, जिनके दर्शन भी न बचा सके मौत से

अकाल मौत को टालने के लिए ही वह महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था. यह अलग बात है कि महाकाल के दर्शन भी उसे मुठभेड़ (Encounter) में मारे जाने से नहीं बचा सके.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Vikas Dubey Ujjain

उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद गिरफ्तार हुआ था विकास दुबे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का दोषी गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) गुरुवार को ही मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के मंदिर से गिरफ्तार किया गया था. बताते हैं कि वह महाकाल का भक्त था. गांव में भी उसने घर में मंदिर बना रखा था. ऐसे में अकाल मौत को टालने के लिए ही वह महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था. यह अलग बात है कि महाकाल के दर्शन भी उसे मुठभेड़ (Encounter) में मारे जाने से नहीं बचा सके.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कानपुर: हथियार छीनकर विकास दुबे ने की थी भागने की कोशिश, एनकाउंटर में ढेर|

दो घंटे करता था रोज पूजा-पाठ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास दुबे हर दिन दो घंटे पूजापाठ करता था. सावन के महीने में वह सोमवार को कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए जाता था. विकास ने महंत शोभन सरकार के कहने पर 2003 में हाथ के अंदर ऑपरेशन करवाकर जीवनरक्षक दुर्गा कवच भी डलवा लिया था.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में विकास दुबे मामले को लेकर याचिका दायर, UP पुलिस की भूमिका की जांच की मांग

अकाल मौत को टालने गया था उज्जैन
बताते हैं कि पुलिसकर्मियों को मारने के बाद उसे यकीन हो गया था कि यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, तो वह मार दिया जाएगा. शायद इसीलिए आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने के बाद वह 9 जुलाई को महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करने गया था. उसका मानना था कि महाकाल के दर्शन करने से अकाल मृत्यु से मुक्ति मिल जाती है.

Vikas Dubey Bikru vikas-dubey-encounter up-police kanpur UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment