Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ 2025 में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत जामवाल पहुंचे. उन्होंने महाकुंभ को दिव्य स्थान बताते हुए कहा, "यह मेरी मां का सपना था कि वह महाकुम्भ में स्नान करें, इसलिए मैं यहां हूं."
प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना
अभिनेता विद्युत जामवाल ने महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को भव्य और दिव्य बना दिया है. उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति यहां श्रद्धा और आत्मिक शांति का अनुभव कर रहा है."
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी
संस्कृति को न भूलें, योग को अपनी दिनचर्या में लाएं
विद्युत ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी संस्कृति और योग को अपनाएं. उन्होंने कहा, "पश्चिमी संस्कृति को अपनाना गलत नहीं है, लेकिन हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए. अब समय आ गया है कि हम योग और सनातन संस्कृति को फिर से अपने जीवन का हिस्सा बनाएं."
ये भी पढ़ें: 'निवेश-निर्यात के साथ-साथ सरकार का जोर गावों पर भी', लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण
महाकुंभ केवल आस्था का नहीं, जिम्मेदारी का भी पर्व
विद्युत ने युवाओं को अपने परिवार और समाज के प्रति दायित्व निभाने की सीख दी. उन्होंने कहा, "हम अभिनेता हैं, कई किरदार निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं. हमें अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए."
बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा भी संगम पहुंचे
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी मंगलवार को संगम में डुबकी लगाने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक भावुक पल है. मैने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है. सभी का सपना होता है कि मेला क्षेत्र में आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए. उसी कड़ी में आज मैं यहां पर पहुंचा हूं. संतों के दर्शन करके मैं काफी खुश हूं. मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए. उन्होंने मुझे ढेर सारा आशीर्वाद दिया.