/newsnation/media/media_files/2024/12/23/84Iw19Xm8e8x9ea6sJ55.png)
Viral Video: ट्रक के नीचे फंसी थी बाइक और दो जान, ड्राइवर हाइवे पर दौड़ाता रहा गाड़ी Photograph: (Social Media )
यूपी के आगरा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो आ रहा है जहां बाइक के साथ ही दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे आगे फंसे हैं और ट्रक ड्राइवर, ट्रक को दौड़ाकर ले जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडिया बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, आगरा में हाइवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर दो लोग बैठे थे. ट्रक की टक्कर के बाद दोनों शख्स ट्रक ने नीचे फंस गए और साथ में बाइक भी फंसी रही. इस घटना को ट्रक ड्राइवर ने देख तो लिया लेकिन फिर भी उसने ट्रक नहीं रोका बल्कि स्पीड और तेज कर दी. अपनी जान बचाने के लिए दोनों युवक चिल्लाते रहे लेकिन ट्रक वाले ने हर आवाज को अनसुनी कर दिया और ट्रक को भगाता रहा.
ट्रक के नीचे फंसी थी बाइक और दो जान, ड्राइवर हाइवे पर दौड़ाता रहा गाड़ी pic.twitter.com/RQBLs6BXZn
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) December 23, 2024
वीडियो में दिखा दिल दहला देने वाला सीन
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक के आगे के टायर में एक शख्स फंसा हुआ है और जोर-जोर से चिल्लाकर जान की भीख मांग रहा है. आसपास से गाड़ियां भी निकल रही हैं पर ट्रक ड्राइवर को कोई परवाह नहीं है और वह जानबूझकर ट्रक को ओर तेज भगा रहा है. उसे डर था कि अब दोनों युवकों की जान बचने वाली नहीं है, इसलिए वह ट्रक को रोककर भीड़ के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहता. यही वजह है कि वह सब कुछ समझकर भी दो लोगों की जान लेने पर तुल गया.
भीड़ ने कर दी ड्राइवर की पिटाई
दिल दहला देने वाली इस घटना को देखकर अन्य वाहन चालकों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका और ट्रक ड्राइवर की जमकर भीड़ ने पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों युवकों और ट्रक ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह हादसा आगरा में रामबाग के पास हुआ और वीडियो रविवार देर रात का है.
ये भी पढ़ें: बहुत पॉवरफुल होते हैं ग्राहक के अधिकार... जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे