द‍िल्‍ली में 'मह‍िला सम्‍मान योजना' के बाद अब 'संजीवनी योजना' के रज‍िस्‍ट्रेशन भी शुरू, समझें पूरी प्रोसेस

द‍िल्‍ली में 'मह‍िला सम्‍मान योजना' के बाद अब 'संजीवनी योजना' के रज‍िस्‍ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के वर्कर और टीम द‍िल्‍ली में घर-घर जाकर रज‍िस्‍ट्रेशन कर रही है और उसके बाद उन्‍हें कार्ड भी दे रही है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
registration for sanjeevani yojana

द‍िल्‍ली में 'मह‍िला सम्‍मान योजना' के बाद अब 'संजीवनी योजना' के रज‍िस्‍ट्रेशन भी शुरू Photograph: (Social Media )

द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और फरवरी 2025 में यहां व‍िधान सभा के इलेक्‍शन होने हैं ज‍िसकी घोषणा जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकती है. उससे पहले ही आम आदमी पार्टी की सरकार कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है और एक के बाद एक योजनाओं का ऐलान और फ‍िर उन्‍हें लॉन्‍च कर रही है. इसी कड़ी में आज यानी 23 द‍िसंबर को मह‍िला सम्‍मान योजना के साथ ही बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के ल‍िए संजीवनी योजना के तहत रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

Advertisment

इसके ल‍िए आम आदमी पार्टी के वर्कर और टीम द‍िल्‍ली में घर-घर जाकर रज‍िस्‍ट्रेशन कर रही है और उसके बाद उन्‍हें कार्ड भी दे रही है. इस कार्ड की मदद से ही योजना का लाभ ल‍िया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: बहुत पॉवरफुल होते हैं ग्राहक के अध‍िकार... जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे

सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में म‍िलेगा फ्री इलाज  

बता दें क‍ि दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. इस वजह से दिल्ली में रहने वालों को फ्री इलाज की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाती लेकिन अब दिल्ली के सीनियर सिटीजंस यानी 60 साल या उससे ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलेगा. यह फ्री इलाज द‍िल्‍ली के सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में म‍िलेगा. 

ये भी पढ़ें: आज से 'महिला सम्‍मान योजना' का भर सकती हैं द‍िल्‍ली की मह‍िलाएं फाॅर्म, जानें पूरी प्रोसेस

इनकम को लेकर कोई न‍ियम नहीं

इतना ही नहीं दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए इनकम को लेकर भी कोई नियम भी नहीं बनाया है यानी चाहे सीनियर सिटीजन संपन्न परिवार से आता हो या फिर वह गरीब तबके से हो, सभी को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी.

latest utility news today trending utility news Utility News Latest News Utilities news utility hindi news AAP Atishi Latest Utility News utility news in hindi Utilities utility latest news AAP Arvind Kejriwal Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni delhi AAP Sanjeevani Yojana AAP Aam Aadmi Party
      
Advertisment