आज से 'महिला सम्‍मान योजना' का भर सकती हैं द‍िल्‍ली की मह‍िलाएं फाॅर्म, जानें पूरी प्रोसेस

आम आदमी पार्टी इस बारे में प्रचार कर रही है क‍ि फ‍िर से सरकार आई तो एक हजार की राश‍ि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. अब हम बात करते हैं क‍ि इस योजना में मह‍िलाओं को क्‍या प्रोसेस अपनानी पड़ेगी और कौन सी मह‍िलाएं इस योजना की पात्र होंगी.

आम आदमी पार्टी इस बारे में प्रचार कर रही है क‍ि फ‍िर से सरकार आई तो एक हजार की राश‍ि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. अब हम बात करते हैं क‍ि इस योजना में मह‍िलाओं को क्‍या प्रोसेस अपनानी पड़ेगी और कौन सी मह‍िलाएं इस योजना की पात्र होंगी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
delhi mahila samman yojana registration starts

आज से 'महिला सम्‍मान योजना' का भर सकते हैं द‍िल्‍ली की मह‍िलाएं फाॅर्म, जानें पूरी प्रोसेस Photograph: (Social Media )

द‍िल्‍ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले मह‍िलाओं के सम्‍मान के ल‍िए ज‍िस योजना का ऐलान क‍िया था, अब उसके ल‍िए आज 23 द‍िसंबर से रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस योजना में द‍िल्‍ली में रहने वाली मह‍िलाओं को 2100 रुपये देने की बात कही जा रही है लेक‍िन फ‍िलहाल एक हजार रुपये महीने द‍िया जाएगा.

Advertisment

आम आदमी पार्टी इस बारे में प्रचार कर रही है क‍ि फ‍िर से सरकार आई तो एक हजार की राश‍ि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. अब हम बात करते हैं क‍ि इस योजना में मह‍िलाओं को क्‍या प्रोसेस अपनानी पड़ेगी और कौन सी मह‍िलाएं इस योजना की पात्र होंगी.

रज‍िस्‍ट्रेशन की प्रोसेस 

तो सबसे पहले बड़ी बात है क‍ि मह‍िलाओं को रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए कहीं जाना नहीं होगा बल्‍क‍ि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर जाएंगे और पात्र मह‍िलाओं को ऑन द स्‍पॉट रज‍िस्‍ट्रेशन करेंगे. योजना में जैसे ही रज‍िस्‍ट्रेशन होगा तो मह‍िलाओं को एक कार्ड द‍िया जाएगा ज‍िसे संभाल कर रखना होगा. कुछ समय बाद इसका वेर‍िफ‍िकेशन होगा और फ‍िर आवेदन स्‍वीकृत हो जाएगा. उसके बाद योजना का लाभ म‍िलना शुरू हो जाएगा. 

इन मह‍िलाओं को नहीं म‍िलेगा लाभ 

योजना का लाभ लेने के ल‍िए मह‍िलाओं की उम्र 18 से 60 साल होनी चाह‍िए. जो मह‍िलाएं सरकारी नौकरी कर रही हैं या फ‍िर पेंशन ले रही हैं या फ‍िर अपना आईटीआर फाइल कर रही हैं. जो मह‍िलाएं छोटा व्‍यापार करती हैं और जो मह‍िलाएं द‍िल्‍ली की रहने वाली नहीं हैं मतलब अगर उनके पास द‍िल्ली का वोटर कार्ड नहीं है तो इन्‍हें योजना का लाभ नहीं म‍िलेगा. 

ये भी पढ़ें:  Holiday List 2025 : स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तरों में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां, जानें किस माह में रहेंगे सबसे ज्यादा अवकाश


ये भी पढ़ें: Chair For Work From Home: वर्क-फ्रॉम-होम करते-करते शरीर में हो गई है अकड़न? अब मिलेगा एक्स्ट्रा कम्फर्ट

Mahila Samman Yojna AAP Convener Arvind Kejriwal trending utility news Utility News Latest News utility news News utility news utility news in hindi AAP Chief Arvind Kejriwal Utilities news Latest Utility latest utility news today Mukhyamantri Mahila Samman Yojana update Mahila Samman Certificate Latest Utility News utility news in hindi arvind kejriwal Utilities utility latest news AAP Arvind Kejriwal AAP President Arvind Kejriwal Utilities news in Hindi Utilities news in hidni utility mahila samman yojana benefits Mukhyamantri Mahila Samman Yojana mahila samman yojana eligibility delhi mahila samman yojana kya hai Mahila samman yojana AAP Aam Aadmi Party AAP
Advertisment