/newsnation/media/media_files/2024/12/23/h54ZhhsaOWW7o77pfW3f.png)
आज से 'महिला सम्मान योजना' का भर सकते हैं दिल्ली की महिलाएं फाॅर्म, जानें पूरी प्रोसेस Photograph: (Social Media )
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले महिलाओं के सम्मान के लिए जिस योजना का ऐलान किया था, अब उसके लिए आज 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस योजना में दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को 2100 रुपये देने की बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल एक हजार रुपये महीने दिया जाएगा.
आम आदमी पार्टी इस बारे में प्रचार कर रही है कि फिर से सरकार आई तो एक हजार की राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. अब हम बात करते हैं कि इस योजना में महिलाओं को क्या प्रोसेस अपनानी पड़ेगी और कौन सी महिलाएं इस योजना की पात्र होंगी.
आज जब हम ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने मुझे बताया कि किसी ने उनका वोट कटवा दिया। हम उनका वोट फिर से बनवा देंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2024
लेकिन मैं दिल्ली की अपनी सभी माताओं बहनों से कहना चाहता हूँ कि आप सभी अपना वोट चेक कर लें। हर महीने 2100 लेने के लिए वोटर लिस्ट में… pic.twitter.com/HiJJzBc0YN
रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस
तो सबसे पहले बड़ी बात है कि महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाना नहीं होगा बल्कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर जाएंगे और पात्र महिलाओं को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करेंगे. योजना में जैसे ही रजिस्ट्रेशन होगा तो महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा जिसे संभाल कर रखना होगा. कुछ समय बाद इसका वेरिफिकेशन होगा और फिर आवेदन स्वीकृत हो जाएगा. उसके बाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
दिल्ली की माताओं-बहनों के लिए ख़ुशख़बरी 😍
— AAP (@AamAadmiParty) December 23, 2024
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू 💯#KejriwalMahilaSammanYojnapic.twitter.com/OWZNDzgC0h
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 18 से 60 साल होनी चाहिए. जो महिलाएं सरकारी नौकरी कर रही हैं या फिर पेंशन ले रही हैं या फिर अपना आईटीआर फाइल कर रही हैं. जो महिलाएं छोटा व्यापार करती हैं और जो महिलाएं दिल्ली की रहने वाली नहीं हैं मतलब अगर उनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड नहीं है तो इन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Chair For Work From Home: वर्क-फ्रॉम-होम करते-करते शरीर में हो गई है अकड़न? अब मिलेगा एक्स्ट्रा कम्फर्ट