लव मैरिज की जिद और घंटों चला हाई वोल्‍टेज ड्रामा...पानी की टंकी से कूदकर लड़की करना चाहती थी सुसाइड

यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेम की खात‍िर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई. वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी. इस कारण से युवती का कई घंटे तक हाई वोल्‍टेज ड्रामा चला. 

यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेम की खात‍िर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई. वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी. इस कारण से युवती का कई घंटे तक हाई वोल्‍टेज ड्रामा चला. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
एडिट
New Update
video viral badaun a girl climbed on a water tank

Viral Video: लव मैरिज की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, घंटों चला हाई वोल्‍टेज ड्रामा Photograph: (Social media)

Video viral badaun: यूपी के बदायूं से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेम की खात‍िर पानी की टंकी पर चढ़कर मरने पहुंच गई. वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी. इस कारण से युवती का कई घंटे तक हाई वोल्‍टेज ड्रामा चला. बाद में क‍िसी तरह उसे समझाकर नीचे लाया गया और पर‍िजनों के हवाले क‍िया गया. 

Advertisment

दरअसल, मामला जनपद बदायूं के थाना मूसाझाग इलाके के एक गांव का है. एक लड़की मंगलवार को गांव में बने पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गई और आत्महत्या की कोशिश करने लगी. लड़की को वहां देख परिजनों समेत गांव वालों में खलबली मच गई. मामले की सूचना पर  मौके पर पुल‍िस पहुंची. भीड़ को टैंक से दूर रखकर पुलिस समेत गांव के कुछ लोग टंकी पर चढ़े. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कर रहे अजीबो गरीब काम, बाबाओं के इंटरव्यू हो रहे वायरल

लड़की देती रही नीचे कूदने की धमकी 

इस बीच लड़की लगातार नीचे कूदने की धमकी देती रही, लेकिन लोगों ने किसी तरह उसे समझाए रखा. इसी बीच पुल‍िस के साथ कुछ लोग ऊपर पहुंच गए और उसे पकड़ ल‍िया. काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे लाया गया.

ये भी पढ़ें: Viral Video: श्‍मशान में रील तो कहीं रेलवे ट्रैक पर वीड‍ियो बनवा रहीं लड़क‍ियां

बहन के देवर से प्यार करती थी लड़की 

लड़की ने रोते रोते बताया कि वह अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है. जबकि परिवार वाले इस रिश्ते को मानने के लिए राजी नहीं हैं और उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. इसलिए आत्महत्या ही एक मात्र रास्ता बचा है.

पुल‍िस ने समझा कर क‍िया शांत 

पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर शांत किया और बाद में उसे परिवार वालों को सौंप दिया.  एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है और परिजनों को भी समझा दिया गया है. 

Badaun love marriage Badaun Police Video Viral Latest UP News in Hindi badaun district news Uttar Pradesh up news in hindi Badaun Crime News Badaun News
Advertisment