धर्मांतरण की पीड़ित लड़कियों ने बताया छांगुर बाबा का सच, भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक मुल्क

Chhangur Baba: यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा की सच्चाई अब सबके सामने आ चुकी है. कि वह किस तरह से हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करा रहा था. सोमवार को दो पीड़ितों ने भी आपबीती बताई है.

Chhangur Baba: यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा की सच्चाई अब सबके सामने आ चुकी है. कि वह किस तरह से हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करा रहा था. सोमवार को दो पीड़ितों ने भी आपबीती बताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Chhangur Baba and Victim

पीड़ित लड़कियों ने बताया छांगुर बाबा का सच Photograph: (Social Media)

Chhangur Baba: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. छांगुर बाबा को लेकर अब कई पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को भी दो पीड़िता मीडिया के सामने आईं और छांगुर बाबा की सच्चाई बताई. एक पीड़िता ने कहा कि छांगुर बाबा 2047 तक भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने की बात करता था. दोनों पीड़िताओं ने छांगुर बाबा पर कई गंभीर आरोप लगाए. 

Advertisment

सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पीड़ित लड़की ने बताया कि, एक साल से मेरे साथ यहां रेप और मारपीट की जा रही थी. पीड़िता ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने भी उसकी मदद नहीं की. पीड़िता ने अपने साथ हुई मारपीट के भी सबूत दिखाए. उसने कुछ तस्वीरें मीडिया को दिखाई जिसमें उसके शरीर पर जख्म दिखाई दिए.

पीड़िता ने बताई छांगुर बाबा की सच्चाई

धर्मांतरण की एक अन्य पीड़िता ने बताया कि, वह औरैया जिले की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि ये मामला जबसे सामने आया है तब से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़िता के मुताबिक, उसके माता पिता जेल में हैं. पीड़िता ने कहा कि जब से वीएचपी के गोपाल राय ने हमारी आवाज उठाना शुरू किया है तभी से मुझे और मेरा भाई को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

नाम बदलकर मिला था मेराज अंसारी- पीड़िता

पीड़िता ने कहा कि उन लोगों ने साजिश के तहत मेरे माता-पिता को जेल में भिजवा दिया. पीड़िता ने बताया कि मेराज अंसारी के फोन में मेरे कई वीडियो थे. अगर उसके फोन के डेटा मिलता तो उसकी पूरी सच्चाई सामने आ जाती. पीड़िता ने कहा कि वह 2019 में मेरी मां को पापा की शराब की तल छुड़ाने के लिए मिला था. 2019 में ही हम पहली बार छांगुर बाबा से मिले. छांगुर बाबा ने उन्हें एक ताबीज दिया और दुआ पढ़ी. पीड़िता ने बताया मेराज अंसारी नाम बदल कर हमसे मिला था. उसने अपना नाम हमें रुद्र शर्मा बताया था. उसकी बहन भी नाम बदलकर हमारे घर आती थी.

छांगुर बाबा ने जबरन कराया धर्मांतरण और निकाल

2024 में उसने बताया कि बाबा कानपुर आए हैं जाकर बाबा से मिल लो.  उसके बाद वो हमें फतेहपुर में एक मस्जिद में लेकर गया. वहां मेरे साथ जबरदस्ती निकाह किया गया. पीड़िता ने आगे बताया कि तब हमें रुद्र की सच्चाई पता चली कि उसका नाम मेराज अंसारी है. छांगुर बाबा ने निकाह में मेरा नाम जैनब रखा था. इस दौरान सबा नाम की एक औरत को मेरी नकली मां बनाया गया. पीड़िता ने बताया कि उन लोगों ने तीन महीने तक हमें कैद कर रखा.

2047 तक भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने करता था बात

पीड़िता ने बताया कि उसके भाई भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने की बात करते थे. पीड़िता ने बताया कि वीडियो कॉल पर वो भारत को 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने की बात करता था. वो रोजाना छांगुर बाबा से वीडियो कॉल पर बात करते थे. पीड़िता ने बताया कि मेराज अंसारी के बड़े पापा पाकिस्तान में रहते हैं और वो कहते थे कि इसे भी पाकिस्तान भेज देंगे.

ये भी पढ़ें: Chhangur Baba Religious Conversion: छंगुर बाबा को लेकर एक और खुलासा, सामने आया ये रहस्य

ये भी पढ़ें: Changur Baba: डेमोग्राफी बदले की कोशिश में था बाबा छांगुर, करीब 1500 हिंदू युवतियों कराया धर्म परिवर्तन

up news in hindi Chhangur Baba Illegal Conversion Racket Chhangur Baba Chhangur Baba news Chhangur Baba news in hindi
      
Advertisment