Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छंगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है. प्रशासन ने बाबा की 12 करोड़ की आलीशान कोठी को शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि यह वही इमारत थी जिसे बाबा ने कथित तौर पर धर्मांतरण का अड्डा बना रखा था.
छंगुर ने बनवा रखा था तहखाना
करीब 70 कमरों वाली इस भव्य कोठी में छंगुर ने एक तहखाना भी बनवा रखा था, जहां उन लोगों को कैद किया जाता था जो धर्म परिवर्तन से इंकार कर देते थे. जांच एजेंसियों का दावा है कि यह कोठी विदेशी फंडिंग से खड़ी की गई थी और इसमें गुप्त कमरे भी थे, जिनका इस्तेमाल लड़कियों को छिपाकर रखने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के लिए किया जाता था.
लालच देकर धर्मांतरण के लिए उकसाता था
एटीएस की टीम जब छंगुर और उसकी करीबी सहयोगी नसरीन उर्फ नीतू को इस ध्वस्त इमारत के पास लेकर पहुंची तो दोनों फूट-फूट कर रोने लगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, छंगुर बाबा दलितों, पिछड़ों और गरीबों को पैसे, नौकरी और बेहतर जीवन का लालच देकर धर्मांतरण के लिए उकसाता था. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को धर्म बदलने के एवज में 15 से 16 लाख रुपये तक का प्रस्ताव दिया गया था.
इलाके में जबरदस्त दबदबा था
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा का इलाके में जबरदस्त दबदबा था. उसका संपर्क प्रशासनिक अधिकारियों तक था, जिसके चलते तालाब की जमीन पर भी उसने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और वहां कोठी खड़ी कर ली थी.
100 करोड़ से अधिक लेनदेन आया सामने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि धर्मांतरण की मंशा रखने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अब तक छंगुर के 40 से ज्यादा बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन सामने आया है. जांच एजेंसियां अब इस पूरे रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं. माना जा रहा है कि इस गिरोह में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनके चेहरों से जल्द ही नकाब उठेगा.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : Balrampur में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार