New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/changur-baba-2025-07-10-16-29-45.jpg)
changur baba (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Changur Baba: प्रशासन ने गुरुवार को भी बाबा छांगुर की कोठी में तोड़फोड़ जारी रखी, जल्द बाबा से आईबी और एनआईए के अफसर पूछताछ करेंगे.
changur baba (social media)
Changur Baba: राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की मधपुर में सरकारी जमीन पर बनी कोठी को तोड़ने की कार्रवाई जारी है. करीब 10 बुलडोजरों की मदद ली जा रही है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी तोड़फोड़ चलती रही, मगर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किया जा सका. प्रशासन ने गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रखी. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई जारी है. धर्म परिवर्तन के मामले में किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. बताया है कि अब तक करीब 1500 हिंदू युवतियों का अवैध तरह से धर्म परिवर्तन छांगुर बाबा ने कराया है.
पुलिस बुधवार सुबह 10 बजे मौके पर पहुंची. पुलिस व प्रशासनिक टीम ने पूर्व में तोड़ी गई कोठी के मलबे को हटाया. इसके बाद बुलडोजर से कोठी के दूसरे हिस्से को गिराना आरंभ कर दिया. मजबूत पिलर पर बनी दो मंजिला कोठी को तोड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. तीन तरफ से बुलडोजर लगाए गए. सामने से चार बुलडोजर भवनों को तोड़ने में जुटे. वहीं पीछे से कोठी को तोड़ने के लिए तीन बुलडोजर लगे रहे. इस दौरान कई अधिकारियों इसका निरीक्षण किया. अभी छांगुर की अन्य संपत्तियों की छानबीन जारी है.
छांगुर बाबा मुंबई में एक दरगाह के बाहर अंगूठी बेचा करता था. उसने खाड़ी देशों की संस्थाओं में अपनी गहरी पैठ बनाई. ये संस्थाएं हिंदुओं को इस्लाम धर्म में शामिल कराने में जुटी हुई हैं. बलरामपुर आने के बाद उसने यहां और आसपास के जिलों में लोगों का अवैध रूप से धर्म बदलवाना आरंभ कर दिया. उसके अनुयायी जगह-जगह जाकर कार्यक्रम कर लोगों को प्रेरित किया कि वे इस्लाम धर्म अपना लें.
आजमगढ़ में अवैध रूप से धर्म बदलवाने वाले के लिए बाबा के कई रिश्तेदारों पर दो वर्ष पहले केस दर्ज किया गया था. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि बलरामपुर और उसके आसपास के जिलों में पुलिस-प्रशासन, एलआईयू के कुछ अफसर बाबा से पैसे लेकर बिक गए थे. बाबा बलरामपुर और उसके आसपास के जिलों में डेमोग्रामी बदलने की कोशिश में था. बाबा की ओर से गैर-मुस्लिमों को इस्लाम में आने के लिए हर तरह का प्रलोभन दिया जाता था. अदालत ने बुधवार को एटीएस को छांगुर बाबा और उसकी करीबी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन की सात दिनों की रिमांड दी है. दोनों की रिमांड अवधि गुरुवार से शुरू हो गई है. इस बीच छांगुर बाबा से आईबी और एनआईए के अफसर पूछताछ करेंगे.