वाराणसी: चौबेपुर में तेंदुआ के कारण लोगों में दहशत, डर के कारण बच्चों को लेकर महिलाएं छत रह रहीं

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकला गांव में तेंदुए के हमले से हड़कंप मचा गया. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
lepord

leopard (social media)

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकला गांव में तेंदुए के हमले से हड़कंप मच गया. उसने एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम भी पहुंच गई. उसे पकड़ने की कवायद शुरू हो गई पर अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. पूरे इलाके में दहशत है और महिलाएं और बच्चे छत पर रह रही हैं और कहती है जब तक पकड़ा नहीं जाएगा तब तक नीचे नहीं उतरेंगी.

Advertisment

वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई

वाराणसी के चौबेपुर गौराकला गांव में तेंदुआ निकलने के बाद पूरे इलाके में वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है जाल लगा दिया गया है. वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा कला स्थित कामाख्या नगर कॉलोनी में सुबह एक तेंदुआ नजर आने से हड़कंप मच गया. निजी सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ भागता हुआ दिखाई दिया उसके बाद हड़कंप मच गया.

इसी दौरान नवापुरा बस्ती निवासी अमित मौर्य जब अपने बगीचे में फूल तोड़ने पहुंचे, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अमित मौर्य की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाने पर तेंदुआ भागकर पास के करौधा बगीचे में छिप गया.

महिलाएं बच्चे छत से नीचे उतरने को तैयार नहीं

पूरा इलाका रिहायशी है ऐसे में लोगों में दहशत व्याप्त सभी का कहना है की जब तक पकड़ा नहीं जाता हम सभी लोग डर में है कोई कही जा नहीं रहा है ऐसे में सबकी हालत खराब है. वाराणसी के चौबेपुर के गौराकला गांव में तेंदुए का दहशत इतना है. महिलाएं बच्चे सभी छत से नीचे उतरने को तैयार नहीं  है. उनका कहना है की जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता तब तक हम छत से नीचे नहीं उतरेंगे. पुलिस प्रशासन का कहना है कि वन विभाग की टीम अपना काम कर रही हम सभी अलर्ट पर है   और जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'आवारा कुत्तों के पुनर्वास के लिए स्थायी नीति बने', दिल्ली हाई कोर्ट नें सरकार को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें: क्या भारत में लगने जा रहा लॉकडाउन, कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला शुरू

 

वाराणसी varanasi
      
Advertisment