क्या भारत में लगने जा रहा लॉकडाउन, कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला शुरू

Corona Cases In India: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सरकार कोविड मामलों पर कड़ी नजर रख रही है. 

author-image
Mohit Sharma
New Update
Corona Cases In India

Corona Cases In India Photograph: (News Nation)

Corona Cases In India : एक बार फिर से कोरोना वायरस देश भर में पैर पसारने लगा है. कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या हजार के पार चली गई है और लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बड़ी सवाल यह है कि इस बार भी लॉकडाउन की नौबत तो नहीं आएगी. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पैनिक होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, बस साफ-सफाई और सेहत का ध्यान रखें. कोरोना मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव केस 210 हैं. अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा जो एक्टिव केस हैं वो केरल में है, जहां आंकड़ा 430 के पार चला गया. केरल में दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.

Advertisment

किस राज्य में कितने केस

गुजरात में एक्टिव केस 83 हैं. यहां कोई गंभीर संक्रमित मरीज नहीं है. तमिलनाडु पर आते हैं. तमिलनाडु में एक्टिव केस 69 के पार पहुंच चुके हैं. बात करें दिल्ली की तो देश की राजधानी में 104 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कर्नाटक में 47 एक्टिव केस हैं और एक शख्स की मौत की भी खबर है. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा है कि देश में अभी तक जो केस मिले हैं, सरकार सक्रिय रूप से मामलों की निगरानी कर रही है.  

तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन के सबवेरिएंट्स

कोरोना के मामलों का मुख्य कारण तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन के सबवेरिएंट्स हैं. भारत में ओमिक्रोन के चार सबवेरिएंट हैं. नए केस में सबसे ज्यादा jn.1 के वेरिएंट मिले हैं. यह ओमिक्रोन वेरिएंट का सबवेरिएंट है. jn.1 की पहचान 2023 में हुई थी. यह इम्यूनिटी को चकमा देकर संक्रमित कर सकता है. यह वेरिएंट चीन में भी पाया गया था. अब एशिया के दूसरे देशों में भी यह फैलना शुरू हो गया है. कोविड जो अब सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग और वो सारी कंट्रीज में आज के दिन ये ओमिक्रोन वेरिएंट की कोविड वेव चल रही है.

क्या कहती हैं दिल्ली की मुख्यमंत्री

इससे पहले Corona Cases In India: एडवाइजरी में कहा गया, अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए. वेंटिलेटर, बीआई-पीएपी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए.

Total Corona Cases in India new corona cases in India Active corona cases in india corona cases in india today corona cases in india
      
Advertisment