logo-image

उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 IPS अधिकारियों के तबादले किए

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा इलामारन जी. (अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ) को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.

Updated on: 29 Aug 2020, 02:44 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राम कुमार (अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन लखनउ) को अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : BJP सांसद के उत्पीड़न से तंग ग्राम प्रधान ने इस्लाम अपनाने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा इलामारन जी. (अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ) को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त, गोपाल कृष्ण चौधरी (अपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर) को अपर पुलिस उपायुक्त, लखनउ तथा मोहम्मद मुश्ताक (अपर पुलिस अधीक्षक, वाराणसी) को आगरा में रेलवे का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : किसानों को उत्पादक के साथ ही उद्यमी बनाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पीवी रामाशास्त्री (अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान) को पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान नियुक्त किया गया है जबकि आनंद कुमार (पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं) को पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।