योगी सरकार के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के आरोप में पूर्व नौकरशाह पर मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति से निपटने के लिए सरकारी प्रयासों संबंधित गलत सूचना पोस्ट करने के आरोप में पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

author-image
nitu pandey
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

योगी सरकार के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के आरोप में पूर्व नौकरशाह पर FIR( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति से निपटने के लिए सरकारी प्रयासों संबंधित गलत सूचना पोस्ट करने के आरोप में पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उनके खिलाफ सचिवालय के पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष सिंह की ओर से दायर शिकायत पर गुरुवार रात हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisment

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप ने सोशल मीडिया पर कुछ चीजें पोस्ट की थी जो सरकार के लिए गलत और अपमानजनक था. सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि एक वरिष्ठ नौकरशाह ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए हड़काया था.

इसे भी पढ़ें:नाइट कर्फ्यू में भी हाइवे पर चालू रहेगी गाड़ियों की आवाजाही, केंद्र ने जारी की गाइडलाइन

शिकायतकर्ता ने अपने पोस्ट में ये बात कही. शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि कोरोना की कम जांच कराने को लेकर पूर्व नौकरशाह ने सरकार की रणनीति पर भी सवाल उठाया. पूर्व नौकरशाह ने कहा कि क्या वह कम जांच करके कोरोना के कम मामले दिखाना चाहती है.

और पढ़ें:लॉकडाउन में स्कूटी पर कथित बॉयफ्रेंड संग घूमने निकलीं श्रद्धा कपूर का Video हुआ वायरल

वहीं पुलिस ने पूर्व नौकरशाह के खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना करने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जनता के मन में डर पैदा करने के इरादे से अपराध किया गया.

Source : News Nation Bureau

IAS coronavirus Uttar Pradesh FIR
      
Advertisment