Advertisment

उत्तर प्रदेश : हर साल 5 नवोदित कवि को गोपालदास नीरज पुरस्कार से सम्मानित करेगी योगी सरकार

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीरज के निधन पर शोक जताया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : हर साल 5 नवोदित कवि को गोपालदास नीरज पुरस्कार से सम्मानित करेगी योगी सरकार

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकप्रिय कवि गोपाल दास नीरज के निधन के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनकी याद और सम्मान में हर साल पांच नवोदित कवियों को गोपालदास नीरज सम्मान देने का फैसला किया है।

राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर उनकी स्मृति में हर साल पांच नवोदित कवियों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

इस बीच राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विख्यात कवि और गीतकार पद्म भूषण गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीरज के निधन पर शोक जताया।

गौरतलब है कि प्रख्यात कवि गोपाल दास नीरज का गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

और पढ़ें: शोखियों में फूलों का शबाब घोलकर दुनिया को अलविदा कह गए गोपालदास 'नीरज', सुनें उनके सदाबहार गानें

Source : IANS

Gopaldas neeraj award Yogi Adityanath Uttar Pradesh poets
Advertisment
Advertisment
Advertisment