फेसबुक पर लिखा 'पाकिस्तान जिंदा', वायरल हुआ तो सीधे पहुंचा थाने

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral videos

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रोते हुए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि युवक का नाम साजिद है और वह बरेली का रहने वाला है. वीडियो में साजिद रोते हुआ नजर आता है और जोर-जोर से पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है.

Advertisment

पुलिस की कुटाई के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद

मामले की शुरुआत तब हुई जब साजिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा. पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आरोप है कि बरेली पुलिस ने साजिद को हिरासत में लेकर थाने में उसकी पिटाई की और फिर उससे कैमरे के सामने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगवाए.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से सामने आया ऐसा वीडियो, देखकर भी आपको नहीं होगा यकीन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई

यह घटना उस समय सामने आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की.

इस कार्रवाई में भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया. भारत के अटैक के बाद पाकिस्तान ने देश के सैन्य एयरबेस और रिहायशी इलाकों में ड्रोन अटैक किए थे, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही गिरा डाला.

ये भी पढ़ें- 'याचना नहीं, अब रण होगा,' सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूज नेशन के सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने ये दिया जवाब

Viral News viral news in hindi bareilly crime news Bareilly
      
Advertisment