/newsnation/media/media_files/2025/05/11/dMwSOBgzWKy2E8nHIx1P.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पाकिस्तान की कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जो देश दावा करती है कि हमारे यहां आतंकी पाले नहीं जाते हैं, वहां आतंकी खुलेआम भारी हथियारों के साथ दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में कुछ युवक हाथों में खतरनाक हथियार जिनमें एक-47 राइफल और एक रॉकेट लॉन्चर जैसी हथियार साफ़ देखी जा सकती हैं. ये आतंकी सभी पाकिस्तान जिंदाबाद और जिहाद के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं.
आखिर ये कैसा प्रदर्शन है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाव-भाव और आवाज़ें माहौल को भयभीत करने वाली बना रही हैं. वीडियो में मौजूद हथियार, नारे और समूह की गतिविधियां स्पष्ट रूप से यह संकेत देती हैं कि यह किसी आम प्रदर्शन या रैली का हिस्सा नहीं है, बल्कि किसी संगठित प्रयास की झलक है.
पाकिस्तान से सामने आया वीडियो
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान के एक सीमावर्ती या संवेदनशील क्षेत्र से संबंधित है, हालांकि अभी तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही यह पुष्टि हो सकी है कि वीडियो हालिया है या किसी पुराने घटनाक्रम का हिस्सा है जिसे वर्तमान हालात से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.
पाकिस्तान में कट्टरपंथ चरम पर
वीडियो की सत्यता को लेकर न्यूज नेशन कोई पुष्टि नहीं करता, लेकिन इसकी मौजूदगी और जिस तरह से यह सोशल मीडिया पर फैल रहा है, वह न केवल पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति पर सवाल उठाता है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से भी चिंता का विषय बन गया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के वीडियो का सामने आना दर्शाता है कि कट्टरपंथी विचारधारा और हथियारों की उपलब्धता पाकिस्तान में अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- 'भारत-पाक युद्ध में हो सकता था विनाश', सीजफायर के बाद ट्रंप ने किया नया दावा, कश्मीर विवाद को लेकर कही ये बात
Ye log nahi sudrenge
— OsintTV 📺 (@OsintTV) May 11, 2025
Members of several terrorist orgns and locals on the streets of Mian Mandi, KP, Pakistan
10-05-2025 pic.twitter.com/wTguDvVPxG