/newsnation/media/media_files/2025/08/14/cm-yogi-adityanath-1-2025-08-14-12-03-30.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (SM)
उत्तर प्रदेश विधानसभा में 24 घंटे का नॉन-स्टॉप सत्र चल रहा है. आज, यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में हुई चर्चाओं का जवाब दे रहे हैं. सीएम योगी ने सदन को संबोधित किया और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा, “पिछले 24 घंटों में 187 वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं. मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं का धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा के लिए एक बड़ा केंद्र बिंदु है और यह राज्य देश का ग्रोथ इंजन है.यूपी के विकास से देश की तरक्की हुई है.
PDA पर किया अटैक
इस दौरान सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि PDA का मतलब है परिवार डेवलपमेंट ऑथॉरिटी. सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “हमारे नेता प्रतिपक्ष बुजुर्ग हैं, जब खुद से बोलते हैं तो थोड़ा सही बोल लेते हैं, लेकिन बोलते-बोलते बात मुर्गे तक पहुंच जाती है.” उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सोच कुएं के मेंढ़क जैसी है.
देश में सबसे अधिक गन्ना उत्पादन यूपी में
सीएम योगी ने प्रदेश की तरक्की का जिक्र करते हुए गन्ना और चीनी उद्योग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में कुल गन्ना उत्पादन का 55 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश करता है, और इस मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर है. पंकज मलिक के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 120 चीनी मिलें चल रही हैं, जिनमें से 105 मिलें ऐसी हैं जो गन्ना मूल्य का भुगतान 15 दिन नहीं, बल्कि एक हफ्ते में कर रही हैं.
अब समय पर हो रहे हैं भुगतान
उन्होंने बताया कि 15 चीनी मिलों का भुगतान लेट है.सरकार ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर यह सुनिश्चित किया है कि जो गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान नहीं करेगा, उसके गन्ना क्षेत्र में कटौती की जाएगी और उस हिस्से का गन्ना अन्य मिलों को उपलब्ध कराया जाएगा.सीएम ने कहा कि 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश के किसानों को 2 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का भुगतान डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Non-Stop Assembly Session : "यूपी देश का ग्रोथ इंजन है", विधानसभा में बोले सीएम योगी
ये भी पढ़ें- CM Yogi Milkipur Visit: मिल्कीपुर में खूब गरजे सीएम योगी, जनता से की ये खास अपील