बस चलने की अफवाह के बाद नोएडा के बस डिपो पहुंचे मजदूरों का चौकी पर हंगामा

मजदूर मोरना डिपो के पास स्थित एक निर्माण स्थल पर काम करते थे और लॉकडाउन के कारण घर जाना चाहते थे. थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मजदूरों को गिरफ्तार किया है.

मजदूर मोरना डिपो के पास स्थित एक निर्माण स्थल पर काम करते थे और लॉकडाउन के कारण घर जाना चाहते थे. थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मजदूरों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Business Shutdown

बस चलने की अफवाह पर नोएडा में बस डिपो पहुंचे मजदूरों का चौकी पर हंगामा( Photo Credit : फाइल फोटो)

लॉकडाउन के बीच मंगलवार शाम सैकड़ों मजदूर बसें चलने की अफवाह के चलते यहां मोरना बस डिपो पहुँच गए. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब मजदूरों को हटाने की कोशिश की तो उन्होंने जाने से मना कर दिया. नाराज मजदूरों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. ये मजदूर मोरना डिपो के पास स्थित एक निर्माण स्थल पर काम करते थे और लॉकडाउन के कारण घर जाना चाहते थे. थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मजदूरों को गिरफ्तार किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबल को फिर मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर

इन मजदूरों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कुछ मजदूर बस चलने की अफवाह के चलते मंगलवार को मोरना बस डिपो पहुँच गए. डिपो में छात्रों को ले जाने वाली बसें पहले से खड़ी थीं. उन्होंने बताया कि मजदूरों ने बसों में चढऩे की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बस में चढऩे से रोक दिया. इस पर मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मजदूरों को वहां से हटाया. एसीपी ने बताया कि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मजदूरों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः UP में CM योगी ने उद्योगों को खोलने के दिए निर्देश, घर आने वाले श्रमिक ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

वहीं दूसरी तरफ नोएडा में यूपी पुलिस ने तबलीगी जमात (Tabligi Jamaati) से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वे लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से निकलकर नोएडा के बेगमपुर गांव में काफी दिनों से रह रहे थे. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस (Police) को नहीं दी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम वसीम, नूरहसन, कासिम, इमरान और दीवान हैं. वे लोग तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने के बाद बिना किसी को सूचना दिए गांव में रह रहे थे. वे बाकायदा गांव में खुले घूम भी रहे थे. तबलीगियों पर लॉकडाउन के नियनों का उल्लंघन करने का आरोप है. उनके इस कार्य से गांव के अन्य लोगों मे भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की पूरी संभावना थी.

Source : Bhasha

lockdown Noida bus
      
Advertisment