logo-image

UP में CM योगी ने उद्योगों को खोलने के दिए निर्देश, घर आने वाले श्रमिक ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

जनसुनवाई पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति यूपी में आने के लिए या अगर कोई दूसरे राज्य का है और up से बाहर जाना चाहता है, तो रजिस्ट्रेशन कर सकता है.

Updated on: 05 May 2020, 04:48 PM

लखनऊ:

लॉकडाउन 3.0 के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने लोगों को कुछ रियायतें दी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि उद्योग धंधों को केंद्र सरकार की सलाह के तहत पूरे प्रोटोकॉल के तहत शुरू करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों के डीएम (DM) को भी आदेश जारी कर दिया गया है. 2 दिन के अंदर लेबर रिफॉर्म (Labour Reform) के प्रस्ताव को प्रस्तुत करके निर्णय करने का भी आदेश दिया है. 65 हज़ार से अधिक श्रमिकों और छात्रों को यूपी लाया जा चुका है. जनसुनवाई पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति यूपी में आने के लिए या अगर कोई दूसरे राज्य का है और up से बाहर जाना चाहता है, तो रजिस्ट्रेशन कर सकता है. विदेश में फंसे लोगों को अगर भारत सरकार वापस लाती है, तो यूपी के लोगों को लखनऊ और वाराणसी में क्वरंटाइन करेंगे.

यह भी पढ़ें- काशी विद्वत परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंदिरों को खोलने की अनुमति देने की अपील की

Covid 19 की टेस्टिंग में हम जल्द ही देश मे नंबर वन होंगे

Covid 19 की टेस्टिंग में हम जल्द ही देश मे नंबर वन होंगे. पुलिस और मेडिकल कर्मी संक्रमित ना हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. Covid से रिकवरी का राष्ट्रीय औसत 27 फीसदी है. यूपी का औसत 33 फीसदी है, जो कि 6 फीसदी ज्यादा है. यूपी में अब तक 10 से ज्यादा ट्रेन श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं. आज भी 6 ट्रेन आएंगी. कुल 29 ट्रेन आनी हैं. फेक news में अब तक 31 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. 35 हज़ार से ज्यादा वाहन सीज किया जा चुका है. 15 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वाहनों से वसूला जा चुका है.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में पति के शराब पीने से तंग आकर महिला ने 3 बेटियों के साथ की खुदकुशी, शव बरामद 

18001805145 इस नम्बर पर चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है

3 करोड़ 50 लाख राशन कार्ड धारकों में से 2 करोड़ 15 लाख कार्ड धारकों को राशन का वितरण हो चुका है. कल 12 लाख फ़ूड पैकेट बांटे गए हैं. 8500 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों को शुरू कर दिया गया है. 18001805145 इस नम्बर पर कोरोना के अलावा और भी कोई चिकित्सीय परामर्श डॉक्टर से लिया जा सकता है. 65 जिलों में 1862 एक्टिव केस हैं. 944 मरीज ठीक हो चुके हैं. 2859 अब कुल केस आए हैं. 20 प्रयोगशाला काम कर रही हैं. 3355 सैम्पल कल भेजे गए हैं. 101630 टेस्ट अब तक हम कर चुके हैं.