/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/jammu-kashmir-terrorists-corona-infiltration-97.jpg)
सुरक्षाबल को फिर मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटी सुरक्षाबल को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अवंतीपोरा में शरशाली क्रू इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. दरअसल सुरक्षाबल को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबल ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मंगलवार शाम से ही इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई थी जिसमें सुरक्षाबल और पुलिस को पहली सफलता मिली है और उन्होंने एक आतंकी को डेर कर दिया है. आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल और पुलिस का अभियान अभी भी जारी है.
#UPDATE Jammu & Kashmir: One terrorist killed in the encounter at Sharshali Khrew area of Awantipora. Police and security forces are carrying out the operation which is still underway. https://t.co/tkrQTPTRVc
— ANI (@ANI) May 6, 2020
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 118 नए कोरोना मरीज आए सामने, कुल संख्या 3 हजार के करीब, 66 जिला चपेट में
इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि अवंतीपोरा पुलिस द्वारा कल रात एक विशेष इनपुट पर शुरू किया गया तीसरा ऑपरेशन भी जारी है और हम तब तक इस अभियान को जारी रख सकते हैं जब तक हम इलाके को साफ नहीं कर देते. बीती रात सेवरिष्ठ अधिकारी इस अभियान की निगरानी कर रहे है. वहीं बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में शीर्ष आतंकवादी कमांडर फंस गया है और लगातार गोलीबारी जारी है.
#UPDATE Jammu & Kashmir: The encounter at Sharshali Khrew area of Awantipora is underway. Civilians from around 12 to 15 houses have been evacuated. One AK-56 rifle has been recovered from the terrorist killed in the encounter.
— ANI (@ANI) May 6, 2020
जानकारी के मुताबिक इलाके से 12 से 15 घरों को खाली करा लिया गया है. वहीं आतंकी के पास से AK-56 राइफल बरामद की गई है.