UP: योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन

UP: योगी सरकार ने नए साल से पहले ही युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया है. दरअसल, योगी सरकार राज्य में लेखपाल के 7000 से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रही है. जिसके लिए जल्द आवेदन शुरू होंगे.

UP: योगी सरकार ने नए साल से पहले ही युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया है. दरअसल, योगी सरकार राज्य में लेखपाल के 7000 से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रही है. जिसके लिए जल्द आवेदन शुरू होंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP CM Yogi Adityanath Lekhpal Bharti

योगी सरकार का युवाओं को तोहफा Photograph: (X@myogiadityanath)

UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी की योगी सरकार ने युवाओं को नए साल से पहले नौकरी का तोहफा दिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के पदों पर बंपर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग ने इस संबंध में मंगलवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. हालांकि आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है.

Advertisment

कितने पदों पर होगी भर्ती, कब शुरू होंगे आवेदन

यूपीएसएसएससी के नोटिफेकेशन के मुताबिक, राजस्व विभाग में लेखपाल के 7994 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2026 रखी गई है. जबकि उम्मीदवार अपने फॉर्म में 4 फरवरी तक बदलाव या संशोधन भी कर सकेंगे. इन पदों के लिए विभाग ने 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा है.

कैसें करें आवेदन?

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. जहां आवेदन वाले लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूरा कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पीईटी-2025 परीक्षा में भाग लिया है. जिसके संबंध में आयोग ने पहले ही साफ कर दिया था. बता दें कि ये भर्ती प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 के अंकों के आधार पर की जाएगी.

कितनी होगी लेखपाल के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु

बता दें कि आयोग ने कुल 7994 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें 4165 पद अनारक्षित है. जबकि 1446 पद अनुसूचित जाति और 150 पर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. जबकि 1441 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 792 पद ईडब्ल्यूएस के लिए रखे गे हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है. जबकि एससी, एसटी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें: किसानों पर यूपी सरकार मेहरबान, 60 फीसदी सब्सिडी पर दे रही Solar Pump, जानें कैसे करें आवेदन

क्या है उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता

यूपी में लेखपाल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. या उसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. जबकि अधिमानी अर्हता के तहत उम्मीदवार के पास प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो साल की सेवा और राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का B सर्टिफिकेट देना होगा.

लिखित परीक्षा के जरिए होगी भर्ती

इन पदों के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा 100 अंक की होगी. जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा. गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को दे रही बढ़ावा, बिजनेस क्षेत्र में नए मानक तय किए

UP
Advertisment