/newsnation/media/media_files/2025/12/17/solar-pump-in-up-2025-12-17-17-05-36.jpg)
UP Government: उत्तर प्रदेश के उन किसानों के लिए राहत भरी खबर है जो सिंचाई के लिए पानी, बिजली और डीजल की समस्या से जूझ रहे हैं. राज्य सरकार ने सोलर पंप लगाने की नई योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों को भारी सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना का मकसद खेती की लागत घटाना और सिंचाई को भरोसेमंद बनाना है.
60 फीसदी सब्सिडी पर मिलेंगे 40 हजार से ज्यादा सोलर पंप
सरकार इस योजना के तहत कुल 40,521 सोलर पंप उपलब्ध कराएगी. इन पंपों पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी, यानी किसानों को केवल सीमित राशि का ही भुगतान करना होगा. यह योजना केंद्र सरकार की PM-KUSUM योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसका लाभ पूरे राज्य के किसान उठा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तय की गई है.
ऊर्जा उपभोक्ताओं के लिए सकारात्मक संकेत
ऊर्जा क्षेत्र के जानकारों के अनुसार यह फैसला न केवल उपभोक्ताओं के हित में है, बल्कि स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की दिशा में भी अहम कदम है. सस्ती CNG और PNG से लोग पेट्रोल-डीजल के बजाय पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे. 2026 की यह शुरुआत साफ तौर पर आम आदमी के लिए राहत और उम्मीद दोनों लेकर आ रही है.
Solar Pump Scheme FAQs
Q. कैसे होगा इस योजना के लिए चयन
कृषि विभाग के अनुसार, सोलर पंपों का आवंटन पूरी तरह 'पहले आओ-पहले पाओ' सिद्धांत पर किया जाएगा. जिन किसानों के आवेदन समय पर पूरे और सही होंगे, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. सभी जिलों के किसानों को समान अवसर देने के लिए हर जिले के लिए पंपों की एक निश्चित संख्या तय की गई है. आवेदन के दौरान किसानों को 5,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी, जिससे आवेदन की पुष्टि होगी और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी.
Q. सोलर पंप से किसानों को क्या-क्या लाभ?
सोलर पंप लगने के बाद किसानों को कई फायदे मिलेंगे...जैसे
- बिजली बिल और डीजल खर्च पूरी तरह खत्म
- समय पर सिंचाई से फसल उत्पादन में बढ़ोतरी
- खेती की लागत में बड़ी कमी
- सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण
किसान अपनी जरूरत और जमीन के अनुसार अलग-अलग क्षमता के पंप चुन सकते हैं। कई किसान पहले से ही सोलर पंप का उपयोग कर रहे हैं और इसे बेहद फायदेमंद बता रहे हैं.
Q. क्या है सरकार का लक्ष्य?
राज्य सरकार का लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना और खेती को आधुनिक व पर्यावरण-अनुकूल बनाना है. बढ़ती डीजल कीमतें और बिजली की अनियमितता लंबे समय से किसानों की परेशानी रही हैं. ऐसे में सोलर पंप एक स्थायी और कम खर्च वाला समाधान साबित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें - यूपी सरकार 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को दे रही बढ़ावा, बिजनेस क्षेत्र में नए मानक तय किए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us