UP Weather Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदल गया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 6 और 7 अक्टूबर को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार…

उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदल गया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 6 और 7 अक्टूबर को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार…

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Weather News

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और हवाओं के चलते मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 और 7 अक्टूबर के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.

Advertisment

पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और ओलों की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल शामिल हैं. इन जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.

पूर्वी यूपी में हल्की बारिश के आसार 

जहां पश्चिमी यूपी में बारिश और तेज हवाओं का असर ज्यादा रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में धूप और छांव का दौर जारी रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी में बादल गरजने, बिजली चमकने और ओले गिरने की स्थिति बनेगी. वहीं, पूर्वी जिलों में केवल हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, बदायूं, बरेली, हाथरस, कासगंज, एटा, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 6 और 7 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पास समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर उत्तर भारत के मौसम पर दिखाई दे रहा है. आज (6 अक्टूबर) एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि बढ़ जाएगी.

कब से मौसम होगा सामान्य

विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी और 8 से 9 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम फिर से सामान्य हो जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश में आसमान साफ और हवा शुष्क रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार स्व-रोजगार के लिए दे रही 10 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे मिलेगा आपको भी फायदा

यह भी पढ़ें- UP Snake Attack Horror: जालौन में Killer Snake ने फैलाई दहशत

UP News UP Weather News UP Weather Updates up news in hindi UP Weather Forecast Today Uttar Pradesh news hindi Uttar Pradesh Weather Report
Advertisment