UP Snake Attack Horror: जालौन में Killer Snake ने फैलाई दहशत

Jalaun News: ग्रामीणों का दावा है कि यह सांप हर बार रात के समय ही आता है और फिर गायब हो जाता है. इस वजह से गांव में हर कोई डर के साए में जी रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Jalaun News: ग्रामीणों का दावा है कि यह सांप हर बार रात के समय ही आता है और फिर गायब हो जाता है. इस वजह से गांव में हर कोई डर के साए में जी रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुदकपुरा गांव में एक ही सांप ने चार दिन के भीतर दो लोगों की जान ले ली है. लगातार दो मौतों से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. लोग अब जमीन पर सोने से भी डर रहे हैं. ग्रामीणों के बीच इस सांप को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे “विचित्र सांप” बता रहे हैं, जो केवल एक ही परिवार के लोगों को निशाना बना रहा है.

Advertisment

चार दिन में दो बहुओं की मौत

जानकारी के मुताबिक, गांव के एक ही परिवार में चार दिन के भीतर दो बहुओं की सांप के काटने से मौत हो गई. सबसे पहले घर की बहू आरती को सांप ने रात में सोते समय डस लिया. परिवार ने तुरंत इलाज की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. कुछ ही दिन बाद उसी घर की दूसरी बहू कृष्णा को भी उसी तरह सांप ने काट लिया. दूसरी मौत के बाद पूरे गांव में मातम और खौफ का माहौल है.

घर के आसपास नहीं दिख रहा सांप

परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार घर और आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन सांप का कोई सुराग नहीं मिला. ग्रामीणों का दावा है कि यह सांप हर बार रात के समय ही आता है और फिर गायब हो जाता है. इस वजह से गांव में हर कोई डर के साए में जी रहा है.

लोग नहीं सो रहे जमीन पर

लगातार दो मौतों के बाद गांव के किसी भी घर में अब कोई जमीन पर नहीं सो रहा. लोग चारपाई या ऊंचे स्थान पर सोने लगे हैं. कुछ परिवारों ने तो रात में घर के बाहर सोना भी बंद कर दिया है.

वन विभाग की टीम अलर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची है. टीम ने घर के आसपास झाड़ियों और पुराने ढेरों की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सांप दिखने पर तुरंत सूचना दें.

यह भी पढ़ें: UP News: 'जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी हाल में न बख्शा जाए', गोरखनाथ मंदिर से CM योगी के निर्देश

Jalaun News UP News state news state News in Hindi
Advertisment