/newsnation/media/media_files/4DdCNKODWfLpvgl4XxvP.jpg)
उत्तर प्रदेश में भले ही मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 और 6 अक्टूबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्वी हिस्सों की तुलना में ज्यादा वर्षा होने की संभावना है.
अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही यूपी का मौसम पूरी तरह बदल चुका है. भारी बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार (5 अक्टूबर) को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी यूपी में 5 अक्टूबर से वर्षा गतिविधियां बढ़ेंगी. वहीं, 6 अक्टूबर को कुछ जिलों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद 7 अक्टूबर से बारिश में कमी आने लगेगी और 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है.
इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार (5 अक्टूबर) को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी और एटा समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. 6 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बादल और ज्यादा सक्रिय रहेंगे और कई जगह भारी बारिश हो सकती है.
बारिश का असर तापमान पर भी दिख रहा है. गोरखपुर में अधिकतम तापमान 25.7°C, बांदा में 29.4°C और बलिया में 26°C दर्ज किया गया है. कई जिलों में तापमान 30°C से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन बाद बादल छटने लगेंगे और 9 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- UP: देखिए कैसे फास्टफूड की लत ने बच्चे को बना डाला चोर
यह भी पढ़ें- UP News: दिल्ली जा रही रोडवेज बस गंगा पुल पर हवा में लटकी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार