UP News: बच्चे की बात सुनकर दुकानदार भी हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत बच्चे की मां को बुलाया, जिन्हें बेटे की हरकत का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फास्ट फूड की लत ने 14 साल के एक बच्चे को अपराध की राह पर धकेल दिया. पिज्जा और बर्गर खाने की चाह में बच्चे ने अपनी ही बहन की सगाई की सोने की अंगूठी चुरा ली और उसे बेचने ज्वेलरी की दुकान पर पहुंच गया.
ये है पूरा मामला
मामला कानपुर के एक बाजार का है. रविवार शाम करीब छह बजे एक नाबालिग लड़का ज्वेलर की दुकान पर आया और सोने की अंगूठी दिखाकर पैसे मांगने लगा. दुकानदार को उसकी उम्र और घबराहट देखकर शक हुआ. उसने व्यापार मंडल के एक सदस्य को बुलाया और बच्चे से सख्ती से पूछताछ की. शुरुआत में बच्चे ने कहा कि उसके पिता बीमार हैं और दवा के लिए पैसे चाहिए, लेकिन जब दुकानदारों ने और सवाल पूछे तो सच्चाई सामने आ गई.
सामने आया चौंका देने वाला कारण
बच्चे ने बताया कि उसे पिज्जा और बर्गर खाने की लत लग गई है. पॉकेट मनी खत्म हो जाने के बाद उसने बहन की सगाई की अंगूठी चुराई ताकि उसे बेचकर अपने पसंदीदा फास्ट फूड खा सके. बच्चे की बात सुनकर दुकानदार भी हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत बच्चे की मां को बुलाया, जिन्हें बेटे की हरकत का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. बच्चे ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. परिवार और पुलिस दोनों ने उसके भविष्य को देखते हुए उसे समझा-बुझाकर मामला शांत किया.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञों का कहना है कि फास्ट फूड में मौजूद अधिक चीनी, नमक और ट्रांस फैट दिमाग में डोपामाइन रिलीज करते हैं, जिससे व्यक्ति को बार-बार वही स्वाद लेने की इच्छा होती है. यह एक तरह की नशे जैसी स्थिति बन जाती है.
ये हैं फास्ट फूड के दुष्परिणाम
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि जब माता-पिता खुद फास्ट फूड खाते हैं या घर में खाना समय पर नहीं बनता, तो बच्चे भी इसी आदत के शिकार हो जाते हैं. लगातार ऐसा खाना बच्चों की सेहत और व्यवहार दोनों पर असर डालता है. मोटापा, डायबिटीज, दिल की बीमारियां और मानसिक असंतुलन जैसी दिक्कतें अब कम उम्र में ही देखने को मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी के फर्रुखाबाद में दर्दनाक हादसा, कोचिंद सेंटर में ब्लास्ट; 2 की मौत
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर मौत