/newsnation/media/media_files/2025/10/04/farrukhabad-coaching-centre-blast-2025-10-04-18-30-51.jpg)
Farrukhabad coaching centre blast Photograph: (Social)
Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. शहर के कादरीगेट थाना क्षेत्र स्थित सातनपुर मंडी रोड पर बने एक कोचिंग सेंटर में अज्ञात कारणों से अचानक जोरदार धमाका हुआ. हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल उठा और लोग सहम गए.
ऐसे हुआ हादसा
शनिवार की शाम जब कोचिंग सेंटर में छात्र मौजूद थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ. धमाके के बाद पूरे कमरे में धुआं फैल गया और वहां अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कई छात्र घायल अवस्था में जमीन पर पड़े मिले. लोग तुरंत कोचिंग सेंटर की ओर दौड़े और घायलों को बाहर निकालने लगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Two people died, 7 injured in a blast at a coaching centre in Farrukhabad.
— ANI (@ANI) October 4, 2025
Police say that the blast occurred likely due to excess concentrated methane in the septic tank located in the basement. pic.twitter.com/riakpznNrT
मृतक और घायल
घटना की सूचना मिलते ही कादरीगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात की हालत गंभीर बताई गई. इनमें से कई छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
मौके पर प्रशासनिक अधिकारी
धमाके की खबर मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम से हादसे की विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल धमाके के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.
जारी है जांच
पुलिस का कहना है कि धमाका कैसे हुआ, यह जांच का विषय है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट और मीथेन गैस रिसाव जैसी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस-प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.
यह भी पढ़ें: UP में दुर्गा विसर्जन पर दो हादसे, कई लोगों की मौत, कहीं डूबकर तो कहीं करंट से तोड़ा दम