/newsnation/media/media_files/2025/10/03/agra-11-people-drowned-2025-10-03-08-49-34.jpg)
Agra 11 people drowned Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा और महाराजगंज जिलों में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार को दो दर्दनाक हादसे हुए. इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
आगरा में 11 युवक यमुना में बहे
यहां बात सबसे पहले आगरा की करेंगे तो खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला में माता रानी की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के लिए पानी में उतरे 11 युवक यमुना में बह गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई और तुरंत रेस्क्यू शुरू हुआ. चार लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तीन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. एक युवक का इलाज जारी है. शेष सात युवकों की तलाश में पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम लगातार जुटी हुई है.
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. घटना से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. विसर्जन देखने आए लोग भी इस भयावह दृश्य को देखकर सन्न रह गए.
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.
महाराजगंज में बिजली के करंट से 6 झुलसे
इसी तरह महाराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के झुगवा चौराहे पर भी विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी सजावटी पाइप ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई.
इससे पूरी ट्रॉली में करंट उतर गया और उस पर सवार छह लोग झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. एक की हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
एक झटके में पसर गया मातम
दोनों हादसों ने त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया. आगरा में जहां लापता युवकों की तलाश जारी है, वहीं महाराजगंज में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रशासन ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: खंडवा में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में गिरा वाहन, 12 लोगों की मौत