UP में दुर्गा विसर्जन पर दो हादसे, कई लोगों की मौत, कहीं डूबकर तो कहीं करंट से तोड़ा दम

UP News: उत्तर प्रदेश में दो अलग अलग हादसों ने खुशियां मातम में बदल डाली. यहां आगरा में अब तक 3 की मौत हो चुकी है तो वहीं महाराजगंज में करंट ने कई लोगों की जान ले ली.

UP News: उत्तर प्रदेश में दो अलग अलग हादसों ने खुशियां मातम में बदल डाली. यहां आगरा में अब तक 3 की मौत हो चुकी है तो वहीं महाराजगंज में करंट ने कई लोगों की जान ले ली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Agra 11 people drowned

Agra 11 people drowned Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा और महाराजगंज जिलों में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार को दो दर्दनाक हादसे हुए. इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisment

आगरा में 11 युवक यमुना में बहे

यहां बात सबसे पहले आगरा की करेंगे तो खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला में माता रानी की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के लिए पानी में उतरे 11 युवक यमुना में बह गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई और तुरंत रेस्क्यू शुरू हुआ. चार लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तीन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. एक युवक का इलाज जारी है. शेष सात युवकों की तलाश में पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम लगातार जुटी हुई है.

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. घटना से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. विसर्जन देखने आए लोग भी इस भयावह दृश्य को देखकर सन्न रह गए.

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.

महाराजगंज में बिजली के करंट से 6 झुलसे

इसी तरह महाराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के झुगवा चौराहे पर भी विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी सजावटी पाइप ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई.

इससे पूरी ट्रॉली में करंट उतर गया और उस पर सवार छह लोग झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. एक की हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

एक झटके में पसर गया मातम

दोनों हादसों ने त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया. आगरा में जहां लापता युवकों की तलाश जारी है, वहीं महाराजगंज में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रशासन ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: खंडवा में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में गिरा वाहन, 12 लोगों की मौत

Maharajganj News Maharajganj news in hindi Agra accident CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment