/newsnation/media/media_files/2025/10/02/sink-2025-10-02-22-04-58.jpg)
sink Photograph: (social media)
मध्य प्रदेश के खंडवा में दशहरे वाले दिन बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों से भरी एक ट्रॉली तलाब में गिर पड़ी. इसके कारण 12 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रॉली में 20 से 25 लोग मौजूद थे. जेसीबी की सहायता से बचाव अभियान को चलाया गया. मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
#WATCH | Madhya Pradesh | Search and rescue operation underway in the Jamli village of Khandwa, where an accident occurred during the Durga immersion ceremony. MP CM Mohan Yadav has announced Rs 4 lakh each as compensation to the next of kin of the deceased. https://t.co/5KeYyNwsILpic.twitter.com/4qFDF2ZQB6
— ANI (@ANI) October 2, 2025
20 से 25 लोग पानी में डूब गए
ये पूरी घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की बताई जा रही है. यहां पर पंधाना थानाक्षेत्र के अरदला कलां गांव में यह हादसा हुआ. यहां पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान यह दुर्घटना घटी. इसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली तलाब में जा गिरी. इस दौरान ट्रॉली में सवार करीब 20 से 25 लोग पानी में डूब गए. जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद पंधाना थाना पुलिस और ग्रामीण तुरंत तालाब की ओर भागे. तालाब में दुर्गा मां की प्रतिमा को विसर्जित करने गए ट्रैक्टर ट्रॉली को ड्राइवर ने पुलिया पर खड़ा किया था. यहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया में पलट गई. इसके कारण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि इस बीच पुल की सड़क धंस गई और ट्रैक्टर-ट्राली नीचे तालाब में गिर गई. इस पर सवार सभी लोग पानी में समा गए.
संख्या बढ़ने की संभावना
इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इनमें अधिकतर बच्चे शामिल है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पंधाना से भाजपा विधायक छाया मोरे घटनास्थल के लिए निकलीं. उन्होंने इस हादसे पर दुख प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, कंगना बोलीं- देश के लिए कलंक, हर जगह देश को करते हैं बदनाम