राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, कंगना बोलीं- देश के लिए कलंक, हर जगह देश को करते हैं बदनाम

कोलंबिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने कहा, हर जगह देश को बदनाम करने का प्रयास करते हैं. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,आप भारत का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते

कोलंबिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. कंगना रनौत ने कहा, हर जगह देश को बदनाम करने का प्रयास करते हैं. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,आप भारत का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते

author-image
Mohit Saxena
New Update
rahul gandhi new

rahul gandhi new Photograph: (social media)

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयान पर पलटवार किया है. भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने राहुल गांधी को एक कलंक बताया है. सांसद कंगना का आरोप है कि राहुल गांधी हर जगह जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. 

Advertisment

क्या बोलीं कंगना रनौत?

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि "वह एक कलंक हैं. सब जानते हैं कि वह हर जगह देश  को बदनाम करने का प्रयास करते हैं, देश की आलोचना कर रहे हैं. अगर वह देश की आलोचना कर रहे हैं,  कह रहे हैं कि यहां के लोग झगड़ालू होते हैं. यहां के लोग ईमानदार नहीं हैं, इन सब बातों से, वह यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि भारत के लोग नासमझ हैं. अगर वह यही कहना चाहते हैं तो इसीलिए मैं उन्हें कलंक कहती हूं. वह हमेशा देश को शर्मसार करते हैं, देश को भी उन पर शर्म आती है."

अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते: रविशंकर प्रसाद 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयान पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...बोगोटा, कोलंबिया में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं है और लोगों को बोलने की आज़ादी नहीं है. राहुल गांधी सबसे ज़्यादा प्रधानमंत्री मोदी और देश के विकास को गाली देते हैं...अगर आप विदेश जाकर भारत का अपमान करेंगे, तो जनता आपको वोट नहीं देगी और आप वो सीटें नहीं जीत पाएंगे जो आपने इस बार जीती हैं. अब आप चीन की तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत एक बड़ी वैश्विक शक्ति नहीं बन सकता, लेकिन चीन दुनिया का नेतृत्व कर सकता है...आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी बनने की राह पर है. चीन के प्रति आपका प्रेम जगज़ाहिर है, और आप भारत का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं."

जानें क्या बोले राहुल 

आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलंबिया में विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. लोकतंत्र में अलग—अलग विचारों को देने की आवश्यकता है.  कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या भारत और चीन अगले 50 वर्षों में विश्व की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. इस पर राहुल गांधी का जवाब था कि चीन के बारे में तो पता नहीं, मगर मुझे नहीं लगता कि भारत खुद को विश्व का नेतृत्व करने वाला मानता है. 

इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा. वोटचोरी का मामला हो, बिहार में SIR प्रक्रिया हो या लद्दाख में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला हो. कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने सरकार पर लद्दाख के लोगों से विश्वासघात का आरोप लगाया. 

BJP Ravi Shankar kangana rahul gandhi
Advertisment