MP News: बुरहानपुर में गणेश विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी, 7 घायल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हो गई. हनुमान चालीसा का पाठ खत्म होते ही कुछ असामाजिक लोगों ने पथराव कर दिया.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हो गई. हनुमान चालीसा का पाठ खत्म होते ही कुछ असामाजिक लोगों ने पथराव कर दिया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Police

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान तनाव फैल गया. यहां चंद्र ग्रहण के कारण एक गणेश प्रतिमा का विसर्जन सोमवार (8 सितंबर) को होना था. विसर्जन के दौरान पंडाल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था. पाठ समाप्त होते ही कुछ असमाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और गांव में अफरा-तफरी मच गई. आपको बता दें कि इस घटना में 7 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisment

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि विवाद क्यों हुआ.

नेताओं का बयान और सख्त कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस भी लालबाग थाना पहुंचीं. उन्होंने कहा कि बिरोदा गांव में एक साल पहले भी ऐसा ही विवाद हुआ था. तब भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि न्याय का पहला सिद्धांत है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस प्रशासन इस दिशा में कदम उठा रहा है.

स्थिति नियंत्रण में

पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. घायल लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और दोनों समुदायों के बीच विश्वास बहाल किया जा सके. पुलिस सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल


यह भी पढ़ें- MP: धार के पीथमपुर में बड़ा हादसा, तेल कंपनी में जहरीली गैस रिसाव, चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत

Crime news MP News MP News in Hindi madhya-pradesh-news madhya pradesh news in hindi
Advertisment