UP News: दिल्ली जा रही रोडवेज बस गंगा पुल पर हवा में लटकी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार

UP News: उत्तर प्रदेश में उस वक्त यात्रियों की सांसें अटक गईं, जब यहां दिल्ली जा रही रोडवेज बस गंगा पुल पर हवा में लटक गई. मंजर ऐसा कि अंदर सवार लोग दहशत में आ गए.

UP News: उत्तर प्रदेश में उस वक्त यात्रियों की सांसें अटक गईं, जब यहां दिल्ली जा रही रोडवेज बस गंगा पुल पर हवा में लटक गई. मंजर ऐसा कि अंदर सवार लोग दहशत में आ गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hapur bus hang ganga bridge

Hapur bus hang ganga bridge Photograph: (Social)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देख कोई भी हैरान रह जाएगा. यहां ब्रजघाट इलाके में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रामपुर से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस गंगा पुल पर अचानक संतुलन बिगड़ने से रेलिंग से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुल की रेलिंग टूट गई और बस का आधा हिस्सा गंगा नदी के ऊपर लटक गया. इस खतरनाक स्थिति को देखकर बस में सवार 16 यात्री दहशत में आ गए और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे.

Advertisment

हादसा कैसे हुआ

जानकारी के मुताबिक, बस जब ब्रजघाट स्थित गंगा पुल पर पहुंची, तभी तेज रफ्तार के कारण चालक बस का नियंत्रण खो बैठा. संतुलन बिगड़ते ही बस पुल की रेलिंग से जा भिड़ी. टक्कर में रेलिंग टूट गई और आधी बस हवा में लटक गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस कुछ इंच और आगे बढ़ जाती, तो पूरा वाहन गंगा में गिर जाता और बड़ा हादसा हो सकता था.

यात्रियों की जान बचाने में जुटे लोग

बस से टकराने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालक और स्थानीय लोग तुरंत दौड़े. उन्होंने बिना देर किए यात्रियों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला. गंगा का गहरा पानी देखकर यात्रियों की दहशत और भी बढ़ गई थी. कई यात्री तो हादसे की दहशत से रोने लगे.

पुलिस और प्रशासन की तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद क्रेन की मदद से बस को पुल से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर वाहनों का आवागमन भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि मौके पर त्वरित कदम उठाने से किसी बड़े हादसे को टाला जा सका.

जांच के आदेश

इस हादसे के बाद बस की फिटनेस और चालक की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बस तेज रफ्तार में थी और चालक सतर्कता नहीं बरत पाया. अब मामले की गहन जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: यूपी के कन्नौज-हरदोई को जोड़ने वाला पुल धंसा, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

Uttar Pradesh up bus accident hapur UP News state news state News in Hindi
Advertisment