UP Weather: यूपी में मानसून की हुई वापसी, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और...

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और...

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather Update

Weather Update Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. शनिवार (30 अगस्त) को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मानसूनी बादल सक्रिय हो गए हैं और अगले कुछ दिनों तक इसका असर देखने को मिलेगा. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

Advertisment

किन जिलों में होगी बारिश

30 अगस्त को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, जालौन, इटावा, मैनपुरी, बांदा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 अगस्त से पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों हिस्सों में बारिश का असर बढ़ेगा और यह सिलसिला 2 से 3 दिन तक जारी रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का हाल

नोएडा में शनिवार को सुबह तेज धूप रहेगी लेकिन शाम को मौसम बदल सकता है. यहां अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 24 से 48 घंटे में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं गाजियाबाद में मौसम सामान्य रहेगा.

सितंबर की शुरुआत बारिश से

01 सितंबर को पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 2 सितंबर को भी कई जिलों में बारिश होगी जबकि 3 और 4 सितंबर को कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी के आसार हैं.

कुल मिलाकर, अगले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे जहां गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं बाढ़ प्रभावित जिलों में परेशानी भी बढ़ सकती है.

17 जिले बाढ़ की चपेट में

आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते प्रदेश के 17 जिले इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, उन्नाव, मिर्जापुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. इन इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है.


यह भी पढ़ें- Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट में सामने आये Al Qaeda -ISIS जैसे आतंकी नेटवर्क


यह भी पढ़ें- UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तर्ज पर होने जा रहा एक और 6 लेन मार्ग का निर्माण, 67 गांवों से जुड़ेगा संपर्क

UP News Latest UP News in Hindi uttar-pradesh-news UP Weather News UP weather UP Weather Forecast Today Uttar Pradesh news hindi uttar pradesh weather Up weather news today Uttar Pradesh Weather Report
Advertisment