/newsnation/media/media_files/2025/05/21/Nc9znSvFpqW6kEILAaka.jpg)
representational image Photograph: (news nation)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और उमस का असर लगातार बढ़ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग दिन और रात दोनों समय तपिश महसूस कर रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार यानी 26 सितंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट होगी और लोगों को उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं 26 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की भी आशंका है. 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. 28 और 29 सितंबर को भी कई जिलों में छिटपुट बौछारें दर्ज की जा सकती हैं.
असर दिखा रहा बंगाल की खाड़ी का सिस्टम
दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई भी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि 24 सितंबर को मानसून की वापसी प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से हो गई है. फिलहाल मानसून की वापसी रेखा रामपुर-बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, वल्लभ-विद्यानगर और वेरावल तक पहुंच चुकी है. आने वाले दिनों में प्रदेश के और भी हिस्सों से मानसून की विदाई हो सकती है.
वहीं बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव के क्षेत्र का असर भी मौसम पर पड़ रहा है. इसका मुख्य प्रभाव उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 26-27 सितंबर को दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश पर इसका अप्रत्यक्ष असर होगा.
साप्ताहिक मौसम परिचर्चा (25.09.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 25, 2025
YouTube : https://t.co/2c4GxC4Dww
Facebook : https://t.co/Ydu15omH0A
#imd#india#weatherupdate#weatherforecast#Rainfall#mausam#MonsoonSeason2025@moesgoi@ndmaindia@DDNational@airnewsalertspic.twitter.com/OKYLPNUrSd
हल्की-फुल्की बारिश के आसार
26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है, लेकिन बारिश की मात्रा बहुत कम रहेगी. वहीं 3 से 9 अक्टूबर के बीच छिटपुट बारिश हो सकती है, जिससे औसत वर्षा सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
कुल मिलाकर, गर्मी और उमस से राहत भले ही पूरी तरह न मिले, लेकिन हल्की बारिश लोगों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में 7 करोड़ की लागत से तीन लेन का बनेगा पुल, जाम से मिलेगी मुक्ति, कनेक्टिविटी में होगा सुधार
यह भी पढ़ें- Bahraich Wolf Attack: खूंखार भेड़िये ने ली 15 दिन में चार मासूमों की जान