/newsnation/media/media_files/2025/09/25/3-lane-bridge-greater-noida-2025-09-25-23-58-25.jpg)
3 lane bridge greater noida Photograph: (Social)
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा में 7 करोड़ की लागत से तीन लेन के एक नए पुल का निर्माण करेगी, जिससे हजारों यात्रियों, जिनमें नॉलेज पार्क में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं, को फायदा होगा और उनका यात्रा का समय पहले के मुकाबले कम हो जाएगा.
ये होगी पुल की खासियत
ग्रेटर नोएडा में बनने वाला 25 मीटर लंबा और 10.50 मीटर चौड़ा यह पुल नॉलेज पार्क, नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक और यमुना एक्सप्रेसवे के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर कर देगा. इस पुल का निर्माण करते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि इसकी ऊंचाई ओमेगा – 1 से पी 3 राउंडअबाउट की तरफ जाने वाले विपरीत लेन के पुल के बराबर हो.
इन रास्तों के बीच यात्रा करना होगा आसान
सूत्रों के अनुसार इस पुल के ऑपरेशनल हो जाने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे और परी चौक के बीच यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा और इसमें समय भी काफी कम लगेगा. वर्तमान में इस मार्ग पर लंबा जाम लगा रहता है, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
खासतौर से नॉलेज पार्क में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का काफी समय जाम में फंसे होने की वजह से नष्ट हो जाता है. इसके अलावा इस क्षेत्र में रहने वाले लोग भी यहां लगने वाले जाम और वर्तमान पुल की सुरक्षा को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करा चुके थे. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में इस क्षेत्र का बड़ा हिस्सा वॉटर लॉगिंग से ढक गया था.
GNIDA के सीईओ ने दिखाई हरी झंडी
बताया जाता है कि GNIDA के सीईओ ने तीन लेन के पुल का निर्माण करने की इस परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है. पुल निर्माण का काम जल्दी शुरू किया जा सके, इसके लिए सिंचाई विभाग के साथ एक MoU भी साइन कर लिया गया है. पुल के निर्माण का काम एक वर्ष के भीतर पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है. यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि इस पुल के निर्माण से ग्रेटर नोएडा में लगते भयंकर जाम की समस्या से निजात पाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एक और एसटीपी के निर्माण को मंजूरी, आईटी सिटी को मिलेगी बड़ी सौगात