UP Weather: यूपी के कई जिलों में आज होगी बारिश, उसके बाद दो दिनों तक सताएगी उमस भरी गर्मी

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन अब मौसम बदलने वाला है. अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और उमस फिर से बढ़ सकती है. 29 अगस्त से दोबारा झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन अब मौसम बदलने वाला है. अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और उमस फिर से बढ़ सकती है. 29 अगस्त से दोबारा झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. लेकिन अब मौसम का रुख बदलने वाला है. आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना नहीं है, जिससे प्रदेश में दोबारा गर्मी और उमस बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (26 अगस्त) को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में सिर्फ कुछ जगहों पर ही बौछारें पड़ने की संभावना है. किसी भी हिस्से में भारी बारिश नहीं होगी.

Advertisment

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 27 और 28 अगस्त को भी यही स्थिति बनी रहेगी. इन दोनों दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर ही हल्की बारिश होगी. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

कब होगी तेज बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 29 अगस्त से मौसम फिर करवट लेगा. इस दिन पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. महीने के आखिरी दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी और भारी बारिश की संभावना भी है.

कितनी हुई अब तक बारिश?

लखनऊ एयरपोर्ट पर 72 मिमी, बाराबंकी में 29.4 मिमी, हरदोई में 23 मिमी, कानपुर ग्रामीण में 38.8 मिमी, कानपुर शहर में 36.6 मिमी, अलीगढ़ में 12.4 मिमी, हमीरपुर में 12 मिमी, बुलंदशहर में 2 मिमी, आगरा ताज में 5.4 मिमी, फतेहगढ़ में 5 मिमी और बहराइच में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लखनऊ में अधिकतम तापमान 29.3℃ और न्यूनतम 26℃ रहा. हालांकि अगले दो दिन में उमस और गर्मी बढ़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाया, बेटे ने बताया पिता का सच


यह भी पढ़ें- UP: शादीशुदा महिला का पंचायत में अजीबोगरीब प्रस्ताव, कहा- क्या 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रह सकती हूं

UP Weather Update UP Weather News UP Weather Forecast UP Weather Forecast Today uttar pradesh weather Up weather news today Uttar Pradesh Weather Report
Advertisment