/newsnation/media/media_files/2025/08/06/up-weather-update-2025-08-06-07-34-39.jpg)
UP Rain Forecast Photograph: (Google)
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश कम हो जाएगी और फिर गर्मी व उमस का प्रकोप बढ़ेगा.
किस-किस जिले में अलर्ट
रविवार को पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, आगरा, इटावा, देवरिया, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके शामिल हैं. इसके अलावा 60 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी है.
मानसून फिर हुआ एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून द्रोणी (ट्रफ) के उत्तर की ओर खिसकने और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण यूपी में बारिश तेज हुई है. साथ ही मध्य प्रदेश पर बने चक्रवात के असर से अरब सागर की नमी भी मिल रही है. इसी वजह से अगले दो दिनों तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी.
तापमान में गिरावट, फिर लौटेगी गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश से अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री तक की गिरावट आएगी, लेकिन 26 अगस्त से बारिश कम होते ही उमस और गर्मी फिर बढ़ने लगेगी. आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि आकाशीय बिजली और तेज बारिश के दौरान घरों के अंदर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
यह भी पढ़ें- Greater Noida News: दहेज लोभियों ने 35 लाख के लिए विवाहिता की ले ली जान
यह भी पढ़ें- UP Road Accident: पीलीभीत में कार ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, मासूम समेत 4 जिंदगियां तमाम; 6 घायल