Greater Noida News: दहेज लोभियों ने 35 लाख के लिए विवाहिता की ले ली जान

Greater Noida News: घटना 21 अगस्त 2025 की रात की है. कोटिस अस्पताल से कासना थाना पुलिस को सूचना मिली कि दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला जलने से भर्ती कराई गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Greater Noida News: घटना 21 अगस्त 2025 की रात की है. कोटिस अस्पताल से कासना थाना पुलिस को सूचना मिली कि दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला जलने से भर्ती कराई गई है.

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से दहेज हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisment

सफदरगंज में किया रेफर

घटना 21 अगस्त 2025 की रात की है. कोटिस अस्पताल से कासना थाना पुलिस को सूचना मिली कि दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला जलने से भर्ती कराई गई है और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. हालांकि, रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की और शव परिजनों को सौंप दिया.

2016 में हुई थी शादी

मृतका के मामा राज सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रोहित और विपिन से हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत लाखों रुपये का सामान दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले ₹35 लाख की अतिरिक्त मांग करने लगे. परिवार ने बाद में एक और कार भी दी, मगर लालच कम नहीं हुआ. आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों के साथ मारपीट और उत्पीड़न होता रहा.

मृतका की बहन ने दी पुलिस को तहरीर

परिजनों का कहना है कि कई बार पंचायत के जरिए समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वाले अपनी मांगों से पीछे नहीं हटे. अंततः इस बार उन्होंने कंचन की जान ले ली. मृतका की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इस पूरे प्रकरण ने तब और सनसनी फैला दी जब मृतका के छोटे बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में बच्चा कहता नजर आ रहा है कि "पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा." यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.

फिलहाल, पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है. कासना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जल्द ही सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बिल्डर के घर लूटकांड का पर्दाफाश, गैंग के सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बरामद किये 10 लाख रुपये

state News in Hindi state news UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi Greater Noida Greater Noida News dowry case
Advertisment