/newsnation/media/media_files/2025/03/10/9vF4S5RdjH0ZkpsrOfJr.jpg)
Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वजह है- बारिश का न होना और कमजोर होता मानसून. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में न बारिश होगी और न ही आकाशीय बिजली गिरेगी. इस दौरान लोग तेज धूप, उमस और पसीने से बेहाल रहेंगे.
लखनऊ समेत कई जिलों में बढ़ा तापमान
लखनऊ में सुबह हल्की धुंध के बाद तेज धूप निकली और शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे जिलों में भी तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जो अगले दो दिनों में 2 डिग्री तक बढ़ सकता है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, आगरा और बरेली में भी आसमान साफ और धूप तीखी रहेगी.
25 सितंबर से बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर से पूर्वांचल के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बौछारें शुरू हो सकती हैं. 26 सितंबर को इसका असर मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक पहुंचेगा. वहीं 27 और 28 सितंबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं. हालांकि इस दौरान भारी बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. अनुमान है कि 30 सितंबर तक मानसून पूरी तरह से प्रदेश से विदा ले लेगा.
तापमान का हाल
तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कानपुर देहात और उरई में सबसे ज्यादा 36.8℃ दर्ज किया गया. प्रयागराज, इटावा और हमीरपुर में 36.2℃, जबकि झांसी और बांदा में करीब 36℃ तापमान रिकॉर्ड हुआ. लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.1℃ और न्यूनतम 26.8℃ दर्ज किया गया. कानपुर ग्रामीण में न्यूनतम 28.6℃ रहा, जो सबसे ज्यादा है.
कुल मिलाकर, अगले दो दिन तक भीषण गर्मी बनी रहेगी. हल्की राहत की शुरुआत 25 सितंबर से होगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें- महिला स्वयं सहायता समूहों को 20 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण, आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं