UP Government Scheme: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत यूपी के युवाओं को बिजनेस के लिए बिना ब्याज के मिलेंगे इतने लाख रुपए

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अब युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त लोन मिलेगा. इस योजना से 21 से 40 साल के युवा स्वरोजगार के अवसर पा सकते हैं और…

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अब युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त लोन मिलेगा. इस योजना से 21 से 40 साल के युवा स्वरोजगार के अवसर पा सकते हैं और…

author-image
Deepak Kumar
New Update
CM yogi adityanath

उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (सीएम-युवा) अब युवाओं के लिए रोजगार का नया मार्ग खोल रही है. इस योजना के तहत सरकार उन युवाओं को प्रेरित कर रही है जो नौकरी की तलाश के बजाय खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और दूसरों को रोजगार देने का सपना देखते हैं.

Advertisment

सीएम योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, यह योजना केवल वित्तीय मदद नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव का साधन भी है. इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. अब तक इस योजना के तहत 68,000 से अधिक युवाओं को 2,751 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त लोन दिया जा चुका है.

योजना की विशेषताएं

  • उम्र सीमा:- 21 से 40 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं.

  • शिक्षा:- कम से कम 8वीं पास युवाओं के लिए भी यह योजना खुली है.

  • लोन राशि:- अधिकतम 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त लोन.

  • ईएमआई शर्तें:- पहले 6 महीने तक EMI देने की जरूरत नहीं, और पहले 4 साल तक कोई ब्याज नहीं.

  • मार्जिन मनी:- परियोजना लागत का केवल 10% मार्जिन मनी की आवश्यकता.

  • प्रशिक्षण:- सरकार व्यवसाय शुरू करने के लिए कौशल विकास ट्रेनिंग भी देती है.

योजना के तहत व्यवसाय विकल्प

आपको बता दें कि इस योजना में 650 से अधिक प्रोजेक्ट शामिल हैं. आवेदक अपनी रुचि और कौशल के अनुसार प्रोजेक्ट चुन सकते हैं. ध्यान रहे कि शराब, तंबाकू, पटाखे निर्माण या अन्य प्रतिबंधित उद्योगों के लिए लोन नहीं मिलेगा.

क्या है आवेदन प्रक्रिया (ऑनलाइन)?

STEP 1: MSME पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें, योजना का चयन करें और आधार नंबर व OTP से वेरिफाई करें.

STEP 2: रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं और पोर्टल पर लॉगिन करें.

STEP 3: फॉर्म के पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारी भरें, जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जाति, शिक्षा और पता.

STEP 4: दूसरे चरण में व्यवसाय विवरण भरें. आवश्यक पूंजी, टर्म लोन, CC Limit, और यदि ट्रेनिंग सर्टिफिकेट हो तो उसकी जानकारी दें.

STEP 5: तीसरे चरण में बैंक विवरण भरें. जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उसके खाते की जानकारी दें और मार्जिन मनी जमा करें.

फॉर्म सबमिट करने के बाद सभी दस्तावेज अपलोड करें और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ पूरा आवेदन जमा करें.

जरूरी दस्तावेज

  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

  • डिजिटल हस्ताक्षर

  • आयु और शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • परियोजना रिपोर्ट

  • बैंक स्टेटमेंट/पासबुक का पहला पेज

  • पता प्रमाण पत्र (ग्रामीण/शहरी)

  • पैन कार्ड

  • Self Declaration Form

  • कौशल प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना केवल एक योजना नहीं बल्कि युवा स्वरोजगार का आंदोलन है. यह युवाओं को न केवल वित्तीय मदद देती है, बल्कि व्यवसाय में सफलता पाने के लिए ट्रेनिंग और मार्गदर्शन भी प्रदान करती है. इस योजना से हर युवा अपने सपनों को साकार कर सकता है और खुद का रोजगार शुरू कर सकता है.

यह भी पढ़ें- आजमगढ़: योगी सरकार की मजदूरों को सौगात, केवल 80 रुपए में 5 लाख तक का लाभ

यह भी पढ़ें- Kanya Sumangala Yojana : CM योगी की सरकार उठा रही महिलाओं के उत्थान के लिए बड़े कदम

CM Yuva Udhami Yojna CM Yuva Swarojgar Yojana up government schemes list UP Government Scheme Uttar Pradesh news hindi Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment