आजमगढ़: योगी सरकार की मजदूरों को सौगात, केवल 80 रुपए में 5 लाख तक का लाभ

आजमगढ़ जिले के गरीब मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद उन्हें बच्चों की पढ़ाई, कन्या के विवाह, गंभीर बीमारी आदि जैसे हालात में आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

आजमगढ़ जिले के गरीब मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद उन्हें बच्चों की पढ़ाई, कन्या के विवाह, गंभीर बीमारी आदि जैसे हालात में आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

author-image
Manoj Sharma
New Update
cm yogi

cm yogi Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार श्रम विभाग के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद दे रही है. इस योजना के तहत आजमगढ़ जिले के मजदूर अब प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

Advertisment

लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गरीब मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद उन्हें बच्चों की पढ़ाई, कन्या के विवाह, गंभीर बीमारी आदि जैसे हालात में आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. 

18 से 60 वर्ष के श्रमिकों को योजना से लाभ

इस सरकारी योजना का लाभ निर्माण कार्य में लगे 18 से 60 वर्ष के सभी मजदूरों को दिया जाएगा. ऐसे मजदूरों के लिए पिछले 12 महीनों के दौरान निर्माण कार्य या मनरेगा में कम से कम 90 दिन काम करने की अनिवार्यता है.

मजदूर की मृत्यु पर परिवार को आर्थिक मदद

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के लिए मृत्यु और दिव्यांगता सहायता योजना भी चलाई जा रही है. कार्यस्थल में यदि किसी दुर्घटना में मजदूर की मृत्यु हो जाती है, तो पंजीकृत मजदूर के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है. यदि मजदूर घायल हो जाता है, तो उसे दो लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.

रजिस्ट्रेशन www.upbocw.in पर 

वेल्डर, प्लंबर, बढ़ई, राजमिस्त्री, सफेदी करने वाले, इलेक्ट्रिशियन, सड़क निर्माण और पुल निर्माण आदि काम करने वाले मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए ऐसे मजदूरों को www.upbocw.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

CM Yogi up news in hindi UP News
Advertisment