/newsnation/media/media_files/2025/07/13/up-weather-updates-2025-07-13-03-28-10.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. दिन में धूप और तेज गर्म हवाओं के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. रात में भी ज्यादा राहत नहीं मिल रही है. पंखों से गर्म हवा चल रही है और बिना एसी या कूलर के सो पाना लगभग नामुमकिन हो गया है.
अगले दो दिन गर्मी जारी
20 और 21 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है. यानी अगले दो दिन लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी. पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
किन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा बुधवार (20 अगस्त) के लिए बुंदेलखंड (झांसी, बांदा, महोबा, जालौन), कन्नौज, औरैया, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, इटावा, अलीगढ़, आगरा, कासगंज, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती और हरदोई जिलों में मेघगर्जन, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
22 अगस्त से मौसम में बदलाव
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 22 अगस्त यानी शुक्रवार से प्रदेश में मौसम का रुख बदलने वाला है. उस दिन पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश और गरज-चमक की संभावना है. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
23 और 24 अगस्त को अलर्ट
23 अगस्त को दोनों हिस्सों (पूर्वी और पश्चिमी यूपी) में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 24 अगस्त को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें- UP Crime: लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना, पड़ोसी ने कार से बच्चों को कुचला
यह भी पढ़ें- UP News: ‘अल्लाह के अलावा, कोई और इबादत के लायक नहीं’, श्रीकृष्ण प्रतिमा के साथ सेल्फी लेकर पुलिस जवान ने लगाया स्टेटस, लाइनहाजिर