UP Weather: यूपी में मानसून पर लगेगा ब्रेक, शुक्रवार को इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून विदाई की ओर है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और…

उत्तर प्रदेश में मानसून विदाई की ओर है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और…

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Weather Forecast Today

representational image Photograph: (news nation)

उत्तर प्रदेश में मानसून अब विदाई की ओर है, लेकिन जाने से पहले कई जिलों में झमाझम बरस रहा है. कहीं बारिश आफत बनकर आई है तो कई जगहों पर इसने मौसम सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि 22 सितंबर तक यानी नवरात्रि की शुरुआत तक बारिश की संभावना बनी रहेगी.

Advertisment

आपको बता दें कि बीते दिनों यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. आगामी दिनों में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की उम्मीद है.

पूर्वी और पश्चिमी यूपी का अलग मिजाज

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है और तेज धूप निकल सकती है. इससे गर्मी बढ़ सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में छुटपुट बारिश और गरज-चमक के आसार बने रहेंगे. हालांकि, पूरे प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है.

आज (19 सितंबर) पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, गोरखपुर, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद शामिल हैं.

इन जिलों में सुबह-सुबह बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र ने रिपोर्ट दी है कि मुजफ्फरनगर, मेरठ, संभल, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और सोनभद्र में सुबह 8:30 बजे तक हल्की बारिश हो सकती है. इन जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

आगे का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 सितंबर को भी प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 22 सितंबर के बाद मानसून की विदाई होगी और प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी. हालांकि, यह दौर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा क्योंकि जल्द ही सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश में निवेश की नई उड़ान, नवंबर में होगी पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

यह भी पढ़ें- Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट का इंतजार खत्म, इस दिन होगा उद्घाटन, 45 दिन में शुरू होंगी उड़ानें

Uttar Pradesh Weather Report Uttar Pradesh news hindi UP Weather Forecast Today Up weather news today Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment