Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट का इंतजार खत्म, इस दिन होगा उद्घाटन, 45 दिन में शुरू होंगी उड़ानें

Noida International Airport: कई एयरलाइंस इस एयरपोर्ट से संचालन को लेकर रुचि दिखा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ कार्गो कनेक्टिविटी को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

Noida International Airport: कई एयरलाइंस इस एयरपोर्ट से संचालन को लेकर रुचि दिखा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ कार्गो कनेक्टिविटी को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jewer Noida international airport

jewer Noida international airport Photograph: (Social)

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब है. लंबे समय से जिसका इंतजार किया जा रहा था, उस एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने जानकारी दी है कि जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्तूबर को होगा और इसके 45 दिनों के भीतर यहां से विमानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

पहले 10 शहरों से जुड़ेगा एयरपोर्ट

Advertisment

मंत्री नायडू ने बताया कि एयरपोर्ट से शुरुआत में देश के 10 शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी. इनमें बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. कई एयरलाइंस इस एयरपोर्ट से संचालन को लेकर रुचि दिखा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ कार्गो कनेक्टिविटी को भी प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि भविष्य में यहां से कार्गो नेटवर्क को और मजबूत किया जा सके.

लाइसेंस का इंतजार

फिलहाल, एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक टर्मिनल का फिनिशिंग काम चल रहा है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जरूरी उपकरण इंस्टॉल कर दिए हैं. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) से एयरपोर्ट को सुरक्षा मंजूरी भी मिल चुकी है. अब उड़ान संचालन शुरू करने के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस का इंतजार है.

  • चरणबद्ध तरीके से होगा विस्तार
  • एयरपोर्ट का निर्माण चार चरणों में किया जा रहा है.
  • पहले फेज में इसकी सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी.
  • दूसरे और तीसरे फेज में यह क्षमता बढ़कर क्रमशः 3 करोड़ और 5 करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएगी.
  • चौथे और अंतिम फेज में एयरपोर्ट सालाना 7 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा.

निर्माण कार्य कर रही कंपनी YIAPL ने बताया कि एयरपोर्ट का 95% काम पूरा हो चुका है. दिसंबर 2024 में यहां से इंडिगो की एक टेस्ट फ्लाइट भी सफलतापूर्वक संचालित की गई थी, जिसमें एयरपोर्ट के नेविगेशन सिस्टम और एयर ट्रैफिक कंट्रोल तकनीक की जांच की गई थी.

बड़ी उम्मीदों के साथ उद्घाटन

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन उत्तर भारत के लिए हवाई कनेक्टिविटी का नया द्वार खोलेगा. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि औद्योगिक और कार्गो नेटवर्क को भी नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: UP News: डिफेंस कॉरिडोर से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगा ये नया हाईवे, पलवल-टप्पल-अलीगढ़ NH-334D का निर्माण शुरू

noida international airport inauguration Jewar airport up news Noida International Airport Jewar Airport Noida Jewar airport updates Jewar Airport Inauguration Jewar airport up Jewar airport construction Jewar airport design Jewar Airport Noida Greater Noida UP News state news state News in Hindi
Advertisment