UP News: डिफेंस कॉरिडोर से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगा ये नया हाईवे, पलवल-टप्पल-अलीगढ़ NH-334D का निर्माण शुरू

UP News: प्रोजेक्ट की बात करें तो इसके तहत लोधा, अंडला और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पास 7 से 12 मीटर लंबे अंडरपास बनाए जाएंगे. वहीं, डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने के लिए 30 मीटर लंबा एक विशेष फ्लाईओवर का निर्माण होगा.

UP News: प्रोजेक्ट की बात करें तो इसके तहत लोधा, अंडला और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पास 7 से 12 मीटर लंबे अंडरपास बनाए जाएंगे. वहीं, डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने के लिए 30 मीटर लंबा एक विशेष फ्लाईओवर का निर्माण होगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Highway construction started

NH-334D construction

UP News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. यहां पलवल-टप्पल-अलीगढ़ (पीटीए) नेशनल हाईवे-334D का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह हाईवे कुल 72 किलोमीटर लंबा होगा, जिसकी शुरुआत खेरेश्वर चौराहे से हुई है. निर्माण का जिम्मा तीन कंपनियों को दिया गया है, जो 33 किलोमीटर का फोरलेन बाईपास, एक फ्लाईओवर, तीन अंडरपास और सर्विस रोड तैयार करेंगी.

Advertisment

ये है कुल लागत

इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत 1361 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसमें 530 करोड़ रुपये मुआवजा व पुनर्वास पर खर्च होंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी कर रही है. डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर करण सिंह राघव के अनुसार, परियोजना को दो साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट को सीधा जोड़ने की है योजना

इस हाईवे के माध्यम से डिफेंस कॉरिडोर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधा जोड़ने की योजना है, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी. वहीं, खैर और जट्टारी जैसे कस्बों में ट्रैफिक जाम की पुरानी समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी.

फ्लाईओवर और अंडरपास से होगा सुगम यातायात

प्रोजेक्ट के तहत लोधा, अंडला और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पास 7 से 12 मीटर लंबे अंडरपास बनाए जाएंगे. वहीं, डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने के लिए 30 मीटर लंबा एक विशेष फ्लाईओवर बनाया जाएगा.

सर्विस रोड और पेड़ों की कटाई का कार्य जारी

खेरेश्वर से अर्राना तक सर्विस रोड का काम भी तेजी से चल रहा है. परियोजना के लिए वन विभाग से एनओसी मिल चुकी है और पेड़ कटाई का कार्य भी शुरू हो चुका है.

स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ

खैर से अंडला तक 10 किलोमीटर और जट्टारी से 3 किलोमीटर तक फोरलेन सड़क का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ आवागमन में भी बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Speed Limit on Highway: दिल्ली के इस हाइवे पर फर्राटा नहीं भर सकेंगे वाहन, बदलने जा रहे हैं स्पीड लिमिट के बोर्ड

यह भी पढ़ें: UP News: मेरठ में ठेकेदार पर हमला करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अब काटेगा जेल

UP News Uttar Pradesh aligarh news aligarh news hindi state news palwal state News in Hindi
      
Advertisment