/newsnation/media/media_files/2025/04/14/0xKxCdkQAIBhFQbPByY5.jpg)
दिल्ली के इस हाइवे पर फर्राटा नहीं भर सकेंगे वाहन
Speed Limit on Highway: देश के सभी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट तय है. अगर कोई इन राजमार्गों पर तय लिमिट से ऊपर गाड़ी चलाता है तो ऐसे वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाता है. ये नियम वाहन चालकों और वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बनाए गए हैं. ऐसे में दिल्ली के एक हाइवे पर भी सरकार स्पीड लिमिट को कम करने जा रही है. दरअसल, दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर पहले से लगे गति सीमा के बोर्ड को बदलने का काम शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत नए साइन बोर्ड पर स्पीड लिमिट पहले से कम होगी.
दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर कम की जाएगी स्पीड लिमिट
एनएचएआई जल्द ही दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर लगे स्पीड लिमिट के बोर्ड को बदलने जा रही है. नए साइन बोर्ड पर कारों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 70 किमी प्रति घंटा की जाएगी. जबकि भारी वाहनों के लिए गति सीमा कम करके 50 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी. बता दें कि इस हाइवे पर फिलहाल अलग-अलग इलाकों में काफी ज्यादा गति सीमा के बोर्ड लगे हुए हैं. इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के क्ष्रेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इन बोर्ड्स को बदलवाया जाएगा.
पहले ये थी इस हाइवे पर गति सीमा
बता दें कि फिलहाल दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर गीता कॉलोनी श्मशान घाट से पहले कार के लिए 100 किमी प्रति घंटा, जबकि भारी वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा के बोर्ड लगे हुए हैं. वहीं एलिवेटेड हिस्से में कार के लिए गति सीमा 85 किमी और भारी वाहनों के लिए 65 किलोमीटर प्रति घंटे वाले बोर्ड लगे हुए हैं. बता दें कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में किसी हाईवे की गति सीमा इतनी अधिक नहीं है.
एनएचएआई ने क्यों लिया स्पीड लिमिट कम करने का फैसला?
बता दें कि दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर लगे इन बोर्डों को बदलने का नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फैसला लिया है. एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कार के लिए 70 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 50 किमी प्रति घंटा की गति सीमा निर्धारित है. जिसका पालन कराने के लिए स्पीड लिमिट के बोर्ड बदलवाए जाएंगे. बता दें कि इस हाईवे के एलिवेटेड हिस्सा को अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है. जहां वाहन सर्विस लेन से होकर गुजर रहे हैं.