/newsnation/media/media_files/2025/08/19/up-weather-report-2025-08-19-07-36-32.jpg)
Uttar Weather Report Today Photograph: (Canva)
उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में सोमवार (18 अगस्त) को पारा 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बारिश न होने की वजह से लोग परेशान हैं और पूरे दिन गर्मी की मार झेल रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अभी तीन दिन तक इसी तरह की गर्मी झेलनी पड़ेगी.
21 अगस्त तक राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 21 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, इन दिनों भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. इसलिए फिलहाल लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी.
22 अगस्त से सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा. इसके असर से 22 अगस्त से पूरे प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ जाएगी. उस दिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं, 23 और 24 अगस्त को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. इन दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
लखनऊ में उमस से बेहाल लोग
राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से बारिश रुकने के बाद उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सोमवार को दिनभर बादल तो रहे, लेकिन धूप और नमी ने पसीने छुड़ा दिए. मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त के बाद ही लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में राहत भरी बारिश देखने को मिलेगी. तब तक बीच-बीच में हल्की बौछारें हो सकती हैं, लेकिन वे उमस और ज्यादा बढ़ा देंगी.
यह भी पढ़ें- Lucknow Floods: लखनऊ में बाढ़ का कहर, 12 गांव डूबे, लोग नावों के सहारे कर रहे गुजर-बसर
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: कुत्ते को बचाने के चक्कर में चली गई महिला दरोगा की जान, ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा