/newsnation/media/media_files/2025/09/08/up-weather-news-2025-09-08-04-04-00.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. खासकर 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी. कुछ जगहों पर आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार (17 सितंबर) को पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या में खास अलर्ट है. वहीं, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, बलिया समेत अन्य जिलों में भी बारिश होगी. कुछ जिलों जैसे लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. पश्चिमी यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी है.
प्रेस विज्ञप्ति :- प्रदेश में हो रही भारी वर्षा का दौर 19 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना | pic.twitter.com/Vmh9qTk00e
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) September 16, 2025
बारिश क्यों हो रही है?
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं पश्चिमी हवाओं से टकरा रही हैं. इसके चलते प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में बारिश बढ़ गई है. साथ ही चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय होने से मौसम में बदलाव तेज हुआ है. दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य समय से पहले लौट रहा है, लेकिन यह दोबारा एक्टिव हो गया है.
तापमान में गिरावट
आपको बता दें कि बारिश के कारण अधिकतम तापमान 4-5 डिग्री तक गिर सकता है. इससे लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से सावधान रहना जरूरी है. यह मौसम का बदलाव लोगों के लिए राहत लेकर आया है, लेकिन सतर्कता बरतना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार की बड़ी पहल, प्रयागराज में कुत्ते ने दो बार काटा तो होगी 'उम्रकैद', जानें पूरा मामला