UP Government Scheme: छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई का शानदार मौका, योगी सरकार ने शुरू की नई स्कॉलरशिप स्कीम, ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए एक शानदार स्कॉलरशिप योजना शुरू की है. इस योजना के तहत हर साल 5 छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई का मौका मिलेगा. यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाई गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए एक शानदार स्कॉलरशिप योजना शुरू की है. इस योजना के तहत हर साल 5 छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई का मौका मिलेगा. यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाई गई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
yogi adityanath news

yogi adityanath news Photograph: (social media)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छात्रों के लिए एक खास स्कॉलरशिप योजना शुरू की है. इसके तहत हर साल 5 विद्यार्थियों को ब्रिटेन में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाई गई है. सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को ग्लोबल स्तर पर शिक्षा और नेतृत्व का अवसर मिले.

किसके साथ मिलकर चलाई जाएगी योजना?

Advertisment

आपको बता दें कि इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार और ब्रिटेन की FCDO (Foreign, Commonwealth & Development Office) मिलकर चलाएंगी. दोनों सरकारें खर्च को बराबर बांटेंगी. इसमें ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क, शोध से जुड़े खर्च, रहने का खर्च और आने-जाने का हवाई किराया शामिल होगा.

कितना खर्च होगा और कब तक चलेगी योजना?

जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक छात्र पर लगभग 45 लाख से 48 लाख रुपये तक खर्च होगा. इसमें से 50% यानी लगभग 23 लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी, जबकि बाकी खर्च ब्रिटिश सरकार उठाएगी. यह योजना फिलहाल वर्ष 2025-26 से 2027-28 तक चलेगी. आगे इसे बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

छात्रों को ब्रिटेन की वेबसाइट www.chevening.org/scholarship पर जाकर आवेदन करना होगा. वहां इंडिया सेक्शन चुनने के बाद “Chevening Bharat Ratna Sri Atal Bihari Vajpayee Uttar Pradesh Rajya Sarkar Scholarships Yojana” का विकल्प मिलेगा. आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरनी होगी. अभी यह लिंक सक्रिय है और आप 7 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह स्कॉलरशिप योजना छात्रों को विदेश में पढ़ाई, शोध और नेतृत्व में आगे बढ़ने का अवसर देगी. उन्होंने कहा कि यह योजना अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रेरणा से शुरू की गई है. उन्होंने युवाओं से कहा कि इस अवसर का लाभ उठाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.

ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने भी कहा कि इस योजना के तहत यूपी के छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति मिलेगी और उन्हें उच्च शिक्षा का बेहतरीन मौका मिलेगा. यह योजना छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है.

यह भी पढ़ें- CM Yogi Janta Darbar: इस तरह से सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंचें, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें- UP Government Scheme: यूपी सरकार की नई योजना, बच्चों के माता-पिता को दे रही आर्थिक मदद, जानें शर्तें

UP Government Atal Scholarship Scheme Atal Scholarship Scheme Yogi Adityanath Uttar Pradesh news hindi UP News Latest UP News in Hindi
Advertisment